झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

दरिया बनी धनबाद की सड़क, श्मशान में भी लबालब भरा पानी - पीने का पानी

धनबाद में बैंक मोड़ (Bank mode Dhanbad) के मटकुरिया श्मशान घाट के पास पानी की पाइप लाइन (Water pipeline) फट जाने से पूरे इलाके में पानी भर गया. वहां की सड़क किसी नदी की तरह दिखाई देने लगी.

pipeline burst near bank mode
pipeline burst near bank mode

By

Published : Nov 13, 2021, 12:19 PM IST

Updated : Nov 13, 2021, 12:38 PM IST

धनबाद: बैंक मोड़ (Bank mode Dhanbad) के मटकुरिया श्मशान घाट स्थित जल मीनार की पाइप लाइन फट (Water pipeline) जाने से लाखों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है. पानी की लीकज से श्मशान घाट भी लबालब भर चुका है. पाइप फटने से मटकुरिया क्षेत्र के आसपास की करीब 20 हजार की आबादी जलसंकट से झूज रही है. स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार को दी. जिसके बाद उन्होंने पीएचईडी विभाग से जल्द मरम्मत कराने का आश्वासन दिया है.

स्थानीय लोगों ने बताया कि श्मशान घाट के पास की जलमीनार की मुख्य पाइप लाइन फट जाने से लाखों लीटर पानी सड़क और श्मशान घाट में बहकर बर्बाद हो रहा है. मामले की सूचना नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार को दी गई है. जिसके बाद उन्होंने पीएचईडी विभाग से जल्द मरम्मत कराने का आश्वासन दिया है. समाज सेवी शशि महतो ने बताया कि मटकुरिया, विकास नगर, चेकपोस्ट और अन्य इलाकों में जलमीनार से पानी की आपूर्ति की जाती है. करीब 20 हजार की आबादी जल मीनार से आपूर्ति होने वाली पानी पर निर्भर है. पाइप क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण लोगों को जल संकट का सामना करना पड़ रहा है.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें:बॉलीवुड में धनबाद की दस्तक! फिल्म सूर्यवंशी में अक्षय के साथ चाइल्ड आर्टिस्ट अर्णव का जलवा


वहीं, नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार को पूरे मामले से फोन कर अवगत कराया गया है. पाइप फट जाने के कारण लोगों को होने वाली पानी की समस्या के बारे में भी उन्हें जानकारी दी गई है. नगर आयुक्त ने पाइप की मरम्मत कराने और जलापूर्ति बहाल कराने का आश्वासन दिया है.

Last Updated : Nov 13, 2021, 12:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details