धनबाद: कोयलांचल में इन दिनों पीने के पानी की घोर किल्लत है. लोगों को पीने के लिए पानी भी नसीब नहीं हो रहा है. लेकिन वहीं, दूसरी तरफ आज एक छोटी सी लापरवाही के कारण लाखों लीटर पानी सड़कों पर बह गया. इसे देखने के बाद एक बार फिर से सिस्टम पर सवाल उठ रहे हैं.
जानकारी के अनुसार, धनबाद के अग्निशमन विभाग में डीप बोरिंग किया जा रहा था लेकिन जहां बोरिंग हो रही थी ठीक उसके नीचे पानी सप्लाई पाइप थी. लेकिन इसकी जानकारी अग्निशमन विभाग को नहीं थी, लगभग 5 फीट बोरिंग होते ही पानी का फव्वारा निकला पड़ा. इसके बाद बोरिंग का काम रोकना पड़ा. लेकिन पाइप फटने की वजह से सड़कों पर पानी बहने लगा. इससे राहगीरों को भी काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा.