झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रेन डांस के नाम पर धनबाद के कुमारधुबी क्लब में जिस्म की नुमाइश

धनबाद जिले के कुमारधुबी क्लब का एक अश्लील वीडियो वायरल हुआ है. इसमें रेन डांस के कार्यक्रम में जमकर अश्लीलता परोसी गई है. वहीं धनबाद के एसएसपी ने जांच की बात कही है.

रेन डांस के नाम पर अश्लीलता

By

Published : Jun 27, 2019, 1:54 PM IST

Updated : Jun 27, 2019, 3:15 PM IST

धनबाद: कोयलांचल के कुमारधुबी क्लब में रेन डांस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. लेकिन इस कार्यक्रम का एक वीडियो वायरल हो रहा जो अश्लीलता की सारी हदें पार करती नजर आ रही है.

वीडियो में देखिए पूरी खबर

अश्लील वीडियो वायरल
रेन डांस ये सुनते ही मन मचलने लगता है, बस मन करता है की पानी में खूब डांस और मस्ती हो और जमकर डीजे की धून पर नाचते रहें. ऐसा होता भी है. अक्सर कई होटलों और क्लबों में इस तरह के आयोजन किए जाते हैं. हम भी आपको रेन डांस दिखाना चाहते हैं, पर मजबूरी है कि इसे हम साफ नहीं दिखा सकते. क्योंकि यहां जो हुआ वो साफ तस्वीरों में देखना सभ्य समाज के लिए नहीं है.

22 जून को था प्रोग्राम
कोयला नगरी धनबाद का कुमारधुबी क्लब एक अश्लील वायरल वीडियो को लेकर विवादों में आ गया है. 22 जून की शाम इस क्लब में रेन डांस का आयोजन किया गया था. लेकिन रेन डांस के नाम पर अश्लीलता परोसी गई. वीडियो में एक बार बाला म्यूजिक की धुन पर बिकनी पहनकर डांस करती नजर आ रही हैं. सामने टेबल पर बियर का कैन पड़ा हुआ है. कुछ अन्य लोग भी पानी की रिमझीम फुहारों के बीच म्यूजिक की धुन पर डांस करते नजर आ रहे हैं. आयोजन स्थल पर कुमारधुबी क्लब का बोर्ड भी लगा हुआ. जिसमे रेन डांस 2019 अंकित है.

क्या कहा क्लब के सेक्रेटरी और धनबाद के एसएसपी ने
ईटीवी भारत के ब्यूरो चीफ राजेश सिंह ने धनबाद के एसएसपी कौशल किशोर को इससे जुड़ा वीडियो मुहैया कराकर प्रतिक्रिया मांगी. तो उन्होंने कहा कि वे मामले की जांच करवाएंगें. वहीं कुमारधुबी ओपी प्रभारी संदीप वधवार ने हमारे स्थानीय संवाददाता से फोन पर हुई बातचीत के दौरान उन्होंने स्वीकार किया कि कुमारधुबी क्लब में रेन डांस के नाम से फैमिली प्रोग्राम की उन्हें जानकारी थी. ईटीवी भारत की टीम ने कुमारधुबी क्लब के सेक्रेटरी सुनील गढियान से भी फोन पर संपर्क किया. इस दौरान सुनील गढियान अश्लीलता परोसने और ऐसे कार्यक्रम में बच्चों के एंट्री पर कोई वाजिब जवाब नहीं दे सके.

ओपी प्रभारी से फोन पर बातचीत

ये भी पढ़ें-CRPF के जवान ने की खुदकुशी, खुद की राइफल से मारी गोली

होगी जांच
यह तो साफ हो गया कि पुलिस को इस प्रोग्राम की जानकारी थी, लेकिन फैमिली प्रोग्राम के नाम पर वहां क्या कुछ हुआ इसकी जानकारी पुलिस को ईटीवी भारत की तरफ से मिली है. लिहाजा एसएसपी ने अपने स्तर से मामले की जांच का भरोसा दिलाया है. सवाल यह है कि क्लब के नाम पर धनबाद में अश्लीलता परोसी गई, लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी. इसके पीछे की वजह को समझा जा सकता है.

आमंत्रण कार्ड भी छपवाए गए थे
हद तो यह है कि रेन डांस के नाम पर कुमारधुबी क्लब की ओर से आमंत्रण कार्ड भी छपवाए गए थे. कार्ड पर कूपन चार्ज भी दर्ज था. मेंबर कपल 1400रुपए, मेंबर सिंगल 900, मेंबर चाइल्ड 400, गेस्ट कपल 1800, गेस्ट सिंगल 1400 और गेस्ट चाइल्ड 500 रुपए का कूपन चार्ज रखा गया था. ऐसे अश्लील कार्यक्रम में बच्चों को भी कूपन देना बड़ा सवाल है.

ये भी पढ़ें-सरायकेला मॉब लिंचिंग: 15 साल पहले तबरेज के पिता की भी हुई थी हत्या, अबतक नहीं सुलझी है गुत्थी

इस तरह के प्रोग्राम में बच्चों की भी थी एंट्री
कार्ड के नीचे सेक्रेटरी अमित कंधारी और सेक्रेटरी सुनील गढयान का नाम भी अंकित है. कार्ड देख कर ही समझा जा सकता है कि यहां किस तरह का फैमिली प्रोग्राम हुआ होगा. आश्चर्य इस बात को लेकर है कि इस तरह के प्रोग्राम के लिए बच्चों की भी एंट्री रखी गई थी.

ईटीवी भारत की टीम जब क्लब पहुंची तो वहां के कर्मचारियों ने सेक्रेटरी का नंबर भी देने से इनकार कर दिया. कर्मचारियों ने बताया कि 22 जून की शाम 7:30 बजे से रेन डांस हुआ था, लेकिन यह फैमिली प्रोग्राम था. हद तो यह है कि रेन डांस के नाम पर रात 2:00 बजे तक वहां कार्यक्रम चला था और इसी क्लब के बाउंड्री वॉल से सटा हुआ है कुमारधुबी ओपी. कुमारधुबी ओपी के प्रभारी संदीप वधवार ने इस मामले पर कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है.

Last Updated : Jun 27, 2019, 3:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details