झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

पिंक बूथ में टॉर्च की रोशनी में मतदान, निर्वाचन आयोग की तैयारियों में दिखी कमी - झारखंड विधानसभा चुनाव

झारखंड विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में मॉक पोल के बाद मतदान शुरू किया गया. वहीं बाघमारा और गिरिडीह में निर्वाचन आयोग की तैयारियों में कमी भी पाई गई. जिससे मतदाताओं को परेशानियां भी हुई.

Voting being done under flashlight in pink booth in giridh
टॉर्च की रोशनी में किया जा रहा मतदान

By

Published : Dec 16, 2019, 10:50 AM IST

बाघमारा/गिरिडीह: बाघमारा विधानसभा क्षेत्र में मॉक पोल के बाद सभी विधानसभा क्षेत्रों में 7 बजे से मतदान शुरू कर दिया गया. निर्वाचन आयोग की ओर से की गई तैयारियों में बूथों पर कुछ कमियां भी पाई गई. वहीं गिरिडीह के गांडेय में बूथ ऐप से वोटिंग की जानी थी, लेकिन कुछ खामियों की वजह से एक कर्मी ऐप को यूज नहीं कर पा रहे थे. इन्हें वोटरों का सहारा लेना पड़ा.

देखें पूरी खबर

बाघमारा विधानसभा के 82 नंबर बूथ पर उत्क्रमित उच्च विद्यालय (बालक) को मॉडल बूथ पिंक बूथ बनाया गया है. जहां सुरक्षा गार्ड से लेकर मतदानकर्मी महिला है. बूथ को सजाया गया है. बुनियादी सुविधा दिया गया है, लेकिन बूथ में बिजली के आने जाने से मतदनकर्मी को टॉर्च की रोशनी में काम करना पड़ रहा है. टॉर्च की रोशनी में मतदाता वोट कर रहे है.

वहीं बाघमारा प्रखंड के अंतर्गत बाघमारा और टुंडी विधानसभा की बूथ आते है. जिसमें बाघमारा में 355 बूथ हैं. वहीं टुंडी में 87 बूथ बनाए गए हैं. जिनमें सामान्य-43, संवेदनशील-231, अतिसंवेदनशील 81 है. 23 भरनेबल बूथ है जहां कभी भी स्थिति बिगड़ सकती है. हालांकि विधि व्यवस्था को लेकर पुलिस के अलावे बाहरी फोर्स भी तैनात किए गए है.

ये भी पढ़ें-देवघरः मतदान केंद्रों में पहुंच रहे मतदाता, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

वहीं, गिरिडीह के गांडेय विधानसभा सीट पर इस बार बूथ ऐप से वोटिंग की जा रही है. सुबह सात बजे से पहले से ही मतदाता बूथों में पहुंचने लगे, लेकिन शुरुआती दौर में बूथ ऐप से काम करने में कुछेक मतदानकर्मियों को परेशानी हुई. इसी विधानसभा सीट के 80 नंबर बूथ में बिजली की भी समस्या देखने को मिली, इस बूथ में अंधेरा था. सुबह 8 बजे तक कमरे में ठीक से रौशनी भी नहीं मिल रही थी. ऐसे में कर्मियों को मोबाइल टॉर्च का सहारा लेना पड़ रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details