धनबाद: झारखंड में कोरोना विस्फोट की स्थिति बनी हुई है. राज्य के 24 जिलों में से 20 जिले कोरोना संक्रमण से बुरी तरह प्रभावित हैं साल के पहले दिन ही एक हजार से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. लेकिन लोगों और प्रशासन की लापरवाही जाने का नाम नहीं ले रही है. धनबाद के पार्क में नए साल के मौके पर बेतहाशा भीड़ देखने को मिल रही है. आम लोग तो सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क से परहेज कर ही रहे हैं. प्रशासन के लोगों की भी लापरवाही की तस्वीर सामने आ रही है.
पार्कों में धारा 144 का असर नहीं
नए साल के मौके पर जिला प्रशासन की तरफ से धारा 144 लगाया गया है. लेकिन पार्कों में जिस तरह लोगों की मौजदूगी दिख रही है उससे प्रशासन के इस फरमान का जिले में कितना असर हुआ है साफ समझा जा सकता है. निगम के पार्कों में स्थानीय लोग तो आदेश का उल्लंघन करते नजर आए ही पुलिसकर्मी भी बिना मास्क के घूमते हुए नजर आए. लोगों द्वारा धारा 144 के उल्लंघन को लेकर नगर निगम के नगर आयुक्त से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वे भीड़ देखकर उत्साहित हैं. कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन पर उन्होंने कहा कि ये प्रशासन का काम है.