धनबाद: लालच देकर लोगों को धर्म परिवर्तन कराकर चर्च निर्माण कराने का एक मामला सामने आया है. हालांकि ग्रामीणों के विरोध के कारण चर्च का निर्माण बंद हो गया है. यह सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. चर्च का निर्माण कराने वाले युवक की पुलिस खोजबीन कर रही है. ग्रामीणों का आरोप है कि ईसाई समुदाय के एक भी व्यक्ति आसपास नहीं हैं. उन्होंने कहा कि लोगों को प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है ताकि चर्च का निर्माण हो.
ये भू पढ़ें-कोयलांचल में सरयू राय, राज्यसभा चुनाव पर कहा- BJP-JMM के पास संख्याबल पर्याप्त, जीत सुनिश्चित