झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

धनबाद में पानी-बिजली को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, लोडिंग कार्य बाधित - धनबाद न्यूज

धनबाद में पानी-बिजली की मांग को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने बीसीसीएल के मधुबन कोलवाशरी में लोडिंग कार्य बाधित किया.

Villagers protest
धनबाद में पानी-बिजली को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

By

Published : May 26, 2022, 4:42 PM IST

धनबादःबाघमारा के बीसीसीएल ब्लॉक-02 क्षेत्र के मधुबन कोलवाशरी में दर्जनों ग्रामीणों ने बिजली-पानी को लेकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी ग्रामीणों ने लोडिंग कार्य के साथ साथ परिवहन कार्य भी बाधित किया. इस दौरान बीसीसीएल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

यह भी पढ़ेंःपोखरिया की भराई करने पहुंचे BCCL अधिकारियों को झेलना पड़ा गुस्सा, बैरंग लौटे

प्रदर्शनकारियों ने बताया कि हर्षोडीह गांव में बीसीसीएल प्रबंधन को स्ट्रीट लाइट और पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करनी थी. इसको लेकर पहले प्रबंधन और ग्रामीणों के बीच वार्ता हो चुकी है. लेकिन प्रबंधन मनमानी कर रहा है. इससे ग्रामीणों को पेयलज की भीषण समस्या से जूझना पड़ रहा है. इसके साथ ही शाम होते ही गांव अंधेरे में डूब जाता है.

देखें वीडियो

ग्रामीण विकास महतो ने बताया कि पीना और स्ट्रीट लाइट लगाने को लेकर प्रबंधन को दर्जनों बार पत्राचार किया गया है. लेकिन पत्राचार का कोई जवाब नहीं दिया गया. उन्होंने कहा कि भीमकनाली पानी टंकी से पाइप लाइन के माध्यम से हर्षोडीह में पीने का पानी पहुंचाना है. इसके साथ ही सार्वजनिक स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था सुनिश्तित करनी है. लेकिन समझौता के अनुसार प्रबंधन काम नहीं कर रहा है. उन्होंने कहा कि हमारी मांगें शीघ्र पूरी नहीं की गई तो उग्र आंदोलन शुरू करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details