धनबादः बीसीसीएल एरिया वन अंतर्गत मुराईडीह स्थित आउटसोर्सिंग माइनप कंपनी में कई महिला पुरूष पारंपरिक हथियार तीर धुनष, लाठी, भाला के साथ कंपनी स्थल पहुंच गए. सभी ने कंपनी गेट के सामने बीसीसीएल के खिलाफ नारेबाजी भी की. वहीं, आउटसोर्सिंग कंपनी के कर्मियों को कंपनी परिसर में प्रवेश करने से भी रोक दिया.
ये भी पढ़ें-धनबाद: बिना मास्क के ही कार्य कर रहे असंगठित मजदूर, BCCL को नहीं है परवाह
प्रदर्शन कर रहे रैयतों का आरोप है कि बीसीसीएल ने उनकी 220.81 एकड़ पर कब्जा कर उत्खनन व क्वार्टर निर्माण करवा रही है. 2015 से बीसीसीएल को इसे लेकर नोटिस भेजा जा रहा है लेकिन उनकी बात नहीं सुनी जा रही. मजबूरन आज रैयत कंपनी का काम बाधित करने पहुंचे. बीसीसीएल ने उनकी जमीन पर आउटसोर्सिंग कंपनी माइनप को दे दी है. इसके लिए कंपनी को उन्हें मुआवजा देना होगा या फिर जमीन को खाली करना होगा.
वहीं, कंपनी का काम बाधित करने और पारंपरिक हथियार के साथ पहुंचने की सूचना पर मौके पर बरोरा पुलिस पहुंची और लॉकडाउन का हवाला देकर समझा बुझाकर आंदोलन को समाप्त करवाया. इधर, आउटसोर्सिंग कंपनी के प्रबंधक ने कहा कि बीसीसीएल की ओर से उन्हें यह जगह दी गयी है. रैयत से उन्हें कोई मतलब नहीं है. रैयत की मांग और समस्या का निराकरण बीसीसीएल कंपनी की ओर से किया जाएगा, उन्हें इससे कोई लेना देना नहीं है.