झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

धनबाद: सेक्स रैकेट को लेकर ग्रामीणों ने जमकर किया हंगामा, एक को पकड़कर किया पुलिस के हवाले - धनबाद के पुटकी में ग्रामीणों ने किया हंगामा

धनबाद के पुटकी थाना क्षेत्र में ग्रामीणों ने एक महिला के घर में सेक्स रैकेट चलाने का आरोप लगा जमकर हंगामा किया. वहीं, लोगों एक युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले किया. युवक कतरास का रहने वाला है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

Villagers create ruckus in Dhanbad
पुटकी थाना

By

Published : Jul 24, 2020, 2:28 AM IST

धनबाद: पुटकी थाना क्षेत्र के लोयाबाद कोक प्लांट ऊपरधौड़ा में ग्रामीणों ने एक महिला के घर में सेक्स रैकेट चलाने का आरोप लगा जमकर हंगामा किया. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. लोगों एक युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले किया. युवक कतरास का रहनेवाला है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

ग्रामीणों का कहना है कि 3 लड़के थे, जिसमें एक लड़के को पकड़कर पुलिस को सौंपा गया है. लोगों का कहना था कि घर में दो लोग छुपे हुए हैं, लेकिन पुलिस के द्वारा घर की तलाशी के क्रम में कोई नहीं मिला. ग्रामीणों का कहना है कि वे दोनों फरार हो गए.

ये भी पढ़ें:रिम्स में प्लाजमा थेरेपी से कोरोना मरीजों का होगा इलाज, सीएम हेमंत सोरेन करेंगे शुभारंभ

स्थानीय राकेश चौहान का कहना है कि यहां करीब पांच साल से ये देह व्यापार का धंधा चल रहा है. छह महीने पहले भी छापेमारी हुई थी. कुछ युवक पकड़े भी गए थे, लेकिन मामला दर्ज नहीं होने के कारण वे छूट गए. लोगों का आरोप है कि इस समस्या को लेकर एसपी और डीएसपी से शिकायत की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. वहीं, पुटकी थाना प्रभारी सरोज कुमार सिंह ने बताया कि उक्त महिला के घर की तलाशी में कोई बाहरी व्यक्ति नहीं मिला है. पकड़े गए संदिग्ध युवक से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details