झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

BCCL अधिकारियों पर ग्रामीणों ने किया हमला, जान बचाकर भागे अधिकारी - कुजामा कोलियरी

धनबाद में जंगल कटवाने पहुंचे बीसीसीएल अधिकारियों पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. जिसके बाद अधिकारी किसी तरह मौके से जान बचाकर भागे.

villagers-attack-of-bccl-offiers-in-dhanbad
ग्रामीणों ने किया हमला

By

Published : Jul 27, 2021, 1:38 PM IST

Updated : Jul 27, 2021, 2:03 PM IST

धनबाद: घनुडीह ओपी अंतर्गत बीसीसीएल के एरिया 10 के सीकेडब्ल्यू साइडिंग के पास जंगल कटवाने पहुंची बीसीसीएल टीम और स्थानीय लोगों में विवाद हो गया. नोकझोंक के बाद ग्रामीणों ने अधिकारियों पर हमला कर दिया. अधिकारी किसी तरह अपनी जान बचाकर मौके से भागने में कामयाब रहे. ग्रामीण इसे साजिश बता रहे हैं.

ये भी पढ़ें-धनबाद में प्राइवेट हॉस्पिटल में मरीज के परिजनों का हंगामा, जानें क्या है माजरा

स्थानीय लोगों की मानें तो यहां पर 11 सौ परिवारों की आबादी है और बीसीसीएल बिना पुनर्वास किए यहां पर कोयला निकालने की मंशा से जंगल की कटाई करा रही है. वन विभाग की अनुमति इनके पास नहीं है. स्थानीय लोगों ने बताया कि बीसीसीएल जंगल की कटाई के माध्यम से यहां अपने पैर जमाने की कोशिश कर रही है. उनको आशंका है कि धीरे-धीरे यहां रह रहे लोगों को जबरन भगा दिया जाएगा. जिसके बाद यहां बीसीसीएल कोयला का उत्खनन करेगी.

देखें पूरी खबर

ग्रामीणों ने मांग की है कि बीसीसीएल पहले पुनर्वास की व्यवस्था करे, उसके बाद ही यहां कोई विस्तारीकरण कार्य करने की कोशिश करे. आरोप है कि बीसीसीएल साजिश कर ग्रामीणों को यहां से भगाना चाहती है. इधर बीसीसीएल अधिकारियों का कहना है कि बीसीसीएल की टीम एक अधिकारी के साथ सर्वे करने गई थी और यहां टीम पर हमला कर दिया गया.

पेलोडर लेकर क्यों गए

ग्रामीणों का सवाल यह है कि सर्वे करने वाले लोग सर्वे के रजिस्टर और पेन लेकर आते हैं. लेकिन वहां अफसर पेलोडर लेकर क्यों आए. ग्रामीणों का आरोप है कि बीसीसीएल के पास वन विभाग की अनुमति नहीं है. बिना अनुमति के पहले भी कुजामा कोलियरी के केशनंदी जंगल में सैकड़ों पेड़ को काट दिया गया था जो कि पर्यावरण के लिए खतरनाक है.

Last Updated : Jul 27, 2021, 2:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details