झारखंड

jharkhand

'मेरे घर वाले मुझे पढ़ाना नहीं चाहते', अगवा हुई लड़की ने वीडिया जारी कर सुनायी आपबीती

By

Published : Sep 12, 2021, 3:31 PM IST

धनबाद में सोशल मीडिया पर एक नाबालिग लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है. दरअसल लड़की के अगवा होने की शिकायत परिजनों ने थाना में की थी और एक लड़के पर अपहरण का आरोप भी लगाया. लेकिन नाबालिग ने वीडियो जारी कर परिजनों पर ही आरोप लगा दिया. वायरल हो रहे इस वीडियो की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है.

video-of-kidnapped-minor-girl-goes-viral-in-dhanbad
नाबालिग लड़की

धनबादः जिला के सरायढेला थाना इलाके से अगवा हुई एक लड़की ने खुद का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला है. जिसमें उसने अपने अगवा होने की बात को झुठलाते हुए बताया कि वो खुद घर से भागी है. इसमें आरोपी बनाए गए युवक की कोई गलती नहीं है.

इसे भी पढ़ें- सास ने नौकरानी रखने की कही बात, भड़की बहू ने कर दी पिटाई

वीडियो में नाबालिग लड़की ने कहा है कि 'मैं अपने मन से घर भागी हूं, मेरा किसी ने अपहरण नहीं किया, इसमें राजा का कोई दोष नहीं है. मेरे घर वाले मुझे पढ़ाना नहीं चाहते थे, इसीलिए मैं खुद घर से भागी हूं, मैं चाहती हूँ कि मेरे घर वाले मुझे पढ़ने की छूट दें'.यह उस लड़की का कहना है.

नाबालिग ने वीडियो जारी कर बतायी आपबीती

सरायढेला थाना क्षेत्र की रहने वाली नाबालिग लड़की के भाई ने स्थानीय थाना में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई थी. भाई ने अपनी शिकायत में कहा था कि सुबह करीब 4:30 बजे वह अपनी बहन के साथ हर रोज की तरह ही मॉर्निंग वॉक के लिए निकला था. जब वह आगे निकला तो अचानक देखा कि दो लड़के जबरन उसकी बहन को उठाकर बाइक पर बैठाकर ले जा रहे हैं. जब तक वह कुछ कर पाते दोनों युवक उसकी बहन का अपहरण कर ले भागे.


लड़की के भाई ने पुलिस को यह भी बताया था कि वह दोनों में से एक युवक को वह पहचानता है, जिसका नाम राजा खान है, वो गोविंदपुर का रहने वाला है. भाई ने अपनी नाबालिग बहन की जान का खतरा बताते हुए पुलिस से जल्द कार्रवाई की मांग की थी. शिकायत के बाद पुलिस के हरकत में आने के बाद नाबालिग लड़की ने खुद अपना वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालकर आपबीती सुनाई. लड़की ने अगवा होने को लेकर बताया कि उसका किसी ने अपहरण नहीं किया वो खुद घर से भागी है और इसमें उसका (राजा) का कोई दोष नहीं है.

इसे भी पढ़ें- सिपाही चलाता था अपहरण गिरोह, बिहार के अपहृत व्यवसायी और ड्राइवर का तीन महीने बाद मिला कंकाल

जिला में वायरल हो रहे इस वीडियो के आने के बाद पुलिस की तरफ से अभी तक किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं आई है. नाबालिग लड़की का वायरल वीडियो की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता. लेकिन सोसल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details