धनबादः बमबाजी और पत्थरबाजी की एक वीडियो बड़ी ही तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल (viral on social media) हो रहा है. ग्रामीणों ने यह वीडियो बनाया है. यह वीडियो जोगता थाना क्षेत्र के तेतुलमुड़ी 22/12 बस्ती की बताई जा रही है. जिसमे लोगों की ओर से पथराव किया जा रहा है.
Viral Video: धनबाद में बमबाजी और पत्थरबाजी का वीडियो हो रहा वायरल - Section 144 imposed
धनबाद में बमबाजी और पत्थरबाजी का वीडियो वायरल हो रहा है. ग्रामीणों ने यह वीडियो बनाया है. यह वीडियो जोगता थाना क्षेत्र के तेतुलमुड़ी 22/12 बस्ती की बताई जा रही है. ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
इसे भी पढ़ें- Bombing in Dhanbad: धनबाद में आंदोलनकारियों पर बम से हमला, आउटसोर्सिंग बंद कराने जा रहे थे रैयत
सोमवार को जोगता थाना क्षेत्र में संचालित हिलटॉप आउटसोर्सिंग (Hilltop Outsourcing) बंद कराने जा रहे आंदोलनकारी रैयतों के ऊपर हमला कर दिया गया था. तेतुलममुड़ी 22/12 बस्ती में आंदोलनकारियों के ऊपर बमबाजी और पत्थरबाजी (Bombing and Stone Pelting) की गई थी. इस घटना में 8 लोगों के घायल होने की बात सामने आई है. मौके से एक जिंदा बम बरामद भी बरामद किया गया था.