झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Viral Video: धनबाद में बमबाजी और पत्थरबाजी का वीडियो हो रहा वायरल - Section 144 imposed

धनबाद में बमबाजी और पत्थरबाजी का वीडियो वायरल हो रहा है. ग्रामीणों ने यह वीडियो बनाया है. यह वीडियो जोगता थाना क्षेत्र के तेतुलमुड़ी 22/12 बस्ती की बताई जा रही है. ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

video-of-bombing-and-stone-pelting-gone-viral-in-dhanbad
धनबाद में बमबाजी

By

Published : Nov 23, 2021, 5:09 PM IST

Updated : Nov 23, 2021, 5:22 PM IST

धनबादः बमबाजी और पत्थरबाजी की एक वीडियो बड़ी ही तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल (viral on social media) हो रहा है. ग्रामीणों ने यह वीडियो बनाया है. यह वीडियो जोगता थाना क्षेत्र के तेतुलमुड़ी 22/12 बस्ती की बताई जा रही है. जिसमे लोगों की ओर से पथराव किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें- Bombing in Dhanbad: धनबाद में आंदोलनकारियों पर बम से हमला, आउटसोर्सिंग बंद कराने जा रहे थे रैयत

सोमवार को जोगता थाना क्षेत्र में संचालित हिलटॉप आउटसोर्सिंग (Hilltop Outsourcing) बंद कराने जा रहे आंदोलनकारी रैयतों के ऊपर हमला कर दिया गया था. तेतुलममुड़ी 22/12 बस्ती में आंदोलनकारियों के ऊपर बमबाजी और पत्थरबाजी (Bombing and Stone Pelting) की गई थी. इस घटना में 8 लोगों के घायल होने की बात सामने आई है. मौके से एक जिंदा बम बरामद भी बरामद किया गया था.

देखें वीडियो
घटना में घायल आंदोलनकारी रैयतों का कहना था कि वो सभी अपनी जमीन के हक की लड़ाई के लिए आउटसोर्सिंग बंदी की घोषणा की थी. बंदी कराने के लिए सभी लोग आउटसोर्सिंग जा रहे थे. इसी दौरान तेतुलमुड़ी 22/12 बस्ती में दूसरे लोगों ने हमला कर दिया था. मारपीट करते हुए पत्थरबाजी और बमबाजी की गयी.रैयत कंपनी में नियोजन और मुआवजा की मांग को लेकर बंदी कराने जा रहे थे. रैयतों का कहना है कि उनकी जमीन पर आउटसोर्सिंग चल रहा है. लेकिन उन्हें मुआवजा नहीं दिया गया है. इसके साथ ही स्थानीय लोगों को कंपनी में नियोजन नहीं दिया जा रहा है. जमीन जाने के बाद कई लोग बेरोजगार हो गए हैं.मामले को लेकर थाना प्रभारी ने कहा कि तेतुलमुड़ी 22/12 बस्ती में संचालित हिलटॉप आउटसोर्सिंग में धारा 144 लगी हुई है. बंदी और धरना प्रदर्शन पर सख्त पाबंदी है. इसके बावजूद तेतुलमुड़ी 22/12 बस्ती के रैयत संयुक्त ग्रामीण मोर्चा के बैनर तले आउटसोर्सिंग बंद कराने जा रहे थे. इस दौरान कुछ लोगों ने रैयतों के साथ मारपीट की. थाना प्रभारी ने बमबाजी की घटना से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
Last Updated : Nov 23, 2021, 5:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details