धनबाद: विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री रमेश पांडेय ने अपने समर्थकों के साथ बरवाअड्डा थाना पहुंचे और जमकर हंगामा किया. उनके साथ देर रात कुछ युवकों ने पिस्टल लहराकर गाली-गलौज के साथ अभद्र व्यवहार किया था. जिसकी लिखित शिकायत उन्होंने बरवाअड्डा थाना में की थी, वह कार्रवाई की जानकारी लेने के लिए थाना पहुंचे थे लेकिन प्राथमिकी दर्ज नहीं होने के बाद वे आक्रोशित हो गए.
FIR दर्ज नहीं किए जाने पर VHP नेता ने किया थाना में हंगामा, नशे में पिस्टल लहराकर युवकों पर बदतमीजी का आरोप - VHP नेता ने किया थाना में हंगामा
धनबाद के बरवाअड्डा थाना में विश्व हिंदू परिषद के नेता रमेश पांडेय ने जमकर हंगामा किया. उन्होंने कहा कि बुधवार देर रात कुछ युवकों के खिलाफ शिकायक दर्ज कराया था. जिसकी जानकारी लेने पहुंचा था लेकिन पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई.
![FIR दर्ज नहीं किए जाने पर VHP नेता ने किया थाना में हंगामा, नशे में पिस्टल लहराकर युवकों पर बदतमीजी का आरोप हंगामा करते वीएचपी का सदस्य](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6725360-974-6725360-1586430169101.jpg)
हंगामा करते वीएचपी का सदस्य
देखें पूरी
ये भी पढ़ें-कोरोना से झारखंड में पहली मौत, 12 मरीज अस्पताल में भर्ती
इस बात की जानकारी मिलने के बाद रमेश पांडेय और उनके कुछ समर्थक आक्रोशित हो गए. सभी थाना में हंगामा करने लगे. लेकिन पुलिस की ओर से कोई आश्वासन नहीं दिया गया. जिसके बाद सभी समर्थक थाना परिसर में ही धरना पर बैठ गए. थाना प्रभारी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है, जांच के बाद विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी.