धनबाद: बीसीसीएल में चलने वाले निजी वाहनों के मालिकों ने कोयलांचल वाहन एसोसिएशन के बैनर तले कोयला भवन के सामने अर्द्धनग्न प्रदर्शन किया. इस दौरान बीसीसीएल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. वाहन मालिकों ने बाहरी कंपनियों को बीसीसीएल में वाहनों का टेंडर दिए जाने का विरोध किया गया. प्रदर्शनकारी कोयला भवन के अंदर घुसने की कोशिश कर रहे थे. इस दौरान गेट पर सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ जवानों के साथ कहासुनी भी हुई.
इसे भी पढे़ं:शराब लदे वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, एक मौत, पुलिस से उलझे परिजन
वाहन मालिकों ने मांगे पूरी नही होने पर 6 अक्टूबर को कोयला भवन के सामने आत्मदाह करने की चेतावनी दी है. वाहन ऑनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने कहा कि वर्षों बीसीसीएल के विभिन्न एरिया में निजी वाहन चलाए जा रहे थे. जिसके कारण सैकडों नहीं, बल्कि हजारों लोगों को रोजगार मिलता था. लेकिन अब बीसीसीएल के प्रबंधन के द्वारा विभिन्न एरिया वाहनों के लिए बड़ी कंपनियों को टेंडर दिया गया है. जिसके कारण निजी वाहन मालिकों के सामने रोजी रोटी की समस्या खड़ी हो गई है.
प्रबंधन को वाहन ऑनर्स एसोसिएशन ने दी चेतावनी
उदय प्रताप सिंह ने कहा कि प्रबंधन यदि मनमानी रवैया खत्म नहीं करती है तो 6 अक्टूबर को आत्मदाह कर लेंगे. एसोसिएशन का कहना है कि इस समस्या पर कोई विधायक और सांसद ध्यान नहीं दे रहे हैं. ऐसे जनप्रतिनिधियों का भी बहिष्कार किया जाएगा.