झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

धनबाद के निजी नर्सिंग होम में मरीज की मौत के बाद हंगामा, परिजनों ने लगाया इलाज में लापरवाही का आरोप

धनबाद एक निजी नर्सिंग में मरीज की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया है. परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है. अस्पताल प्रबंधन ने सभी आरोपों से इंकार किया है.

Ruckus in nursing home of Dhanbad
धनबाद के नर्सिंग होम में हंगामा

By

Published : Mar 27, 2022, 9:39 AM IST

Updated : Mar 27, 2022, 11:30 AM IST

धनबाद: जिले के गोविन्दपुर में एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती मरीज की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया है. अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगा रहे परिजनों के मुताबिक बिजली विभाग के रिटायर्ड कर्मी रामचंद्र रजक को इस अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. लेकिन अस्पताल कर्मियों और डॉक्टरों की लापरवाही से उनकी मौत हो गई है.

ये भी पढ़ें: Death of Newborn: बोकारो में नवजात की मौत, परिजनों ने लगाई न्याय की गुहार

धनबाद में अस्पताल में हंगामा:हंगामा करे रहे मरीज के परिजनों ने अस्पताल पर आरोप लगाया कि रुपये ऐंठने के चक्कर में मरीज को दूसरे अस्पताल में रेफर नहीं किया गया जबकि अस्पताल के ICU का मॉनिटर नहीं चल रहा था. इसके अलावे अस्पताल कर्मी भी नशे में मरीज की देख रेख कर रहे थे. परिजनों के मुताबिक लापरवाही की वजह से उनके मरीज को सही समय पर इलाज नहीं मिला और उनकी मौत हो गई. परिजनों ने पूरे मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की.

देखें वीडियो

अस्पताल का आरोपों से इंकार:अस्पताल के प्रबंधक ने सभी आरोपों से इंकार किया है. उनके मुताबिक इलाज में किसी तरह की लापरवाही नहीं हुई है और चिकित्सकों की देखरेख में पूरा इलाज हुआ है. पूरे मामले में अस्पताल की तरफ से लगातार मामले को रफा दफा करने की कोशिश की जा रही थी. इधर हंगामे की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी लेते दिखी.

Last Updated : Mar 27, 2022, 11:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details