झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

PMCH में गर्भवती महिला की मौत के बाद हंगामा, डॉक्टर पर लगा लापरवाही का आरोप

धनबाद के पीएमसीएच के प्रसूति विभाग में गर्भवती की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत करने का प्रयास किया लेकिन हंगामा शांत नहीं हुआ.

uproar-after-pregnant-womans-death
हंगामा करतो लोग

By

Published : Oct 11, 2020, 4:22 PM IST

Updated : Oct 11, 2020, 5:07 PM IST

धनबाद: पीएमसीएच के प्रसूति विभाग में गर्भवती की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. हंगामा बढ़ता देख पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा, पुलिस के पहुंचने के बाद भी परिजन हंगामा करते रहे. पुलिस परिजनों को समझाने बुझाने के प्रयास में जुटी रही.

देखें पूरी खबर
निरसा के कुमारधुबी के रहने वाले श्रीकाश हाजरा ने अपनी पत्नी नीतू हजारा को दो दिन पहले ही प्रसूति विभाग में भर्ती कराया था. पत्नी गर्भवती थी और उसके गर्भ में जुड़वा बच्चे थे. रविवार को अचानक उसकी मौत हो गई, डाक्टर पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा करने लगे. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत करने का प्रयास किया लेकिन हंगामा शांत नहीं हुआ. परिजन डॉक्टर को अपने पास बुलाने की मांग कर रहे थे. पुलिस की लाख कोशिश के बावजूद भी परिजन सुनने को तैयार नहीं है.

ये भी पढ़ें-उपचुनाव में बाधा पहुंचाने के लिए पश्चिम बंगाल से लाया था विस्फोटक, एक कारोबारी गिरफ्तार



इस मामले में सरायढेला थाना प्रभारी किशोर तिर्की दल-बल के साथ अस्पताल में मौजूद हैं. उनके द्वारा डॉक्टरों से मिलकर भी मामले की पूरी जानकारी ली गई. परिजनों की तरफ से लगाए गए आरोपों से डॉक्टर ने इनकार किया है. डॉक्टरों का कहना है कि अचानक मरीज की स्थिति बिगड़ गई, ब्लड प्रेशर हाई होने के कारण मरीज की मौत हुई है.

Last Updated : Oct 11, 2020, 5:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details