धनबाद: पीएमसीएच के प्रसूति विभाग में गर्भवती की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. हंगामा बढ़ता देख पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा, पुलिस के पहुंचने के बाद भी परिजन हंगामा करते रहे. पुलिस परिजनों को समझाने बुझाने के प्रयास में जुटी रही.
PMCH में गर्भवती महिला की मौत के बाद हंगामा, डॉक्टर पर लगा लापरवाही का आरोप - पीएमसीएच की खबरें
धनबाद के पीएमसीएच के प्रसूति विभाग में गर्भवती की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत करने का प्रयास किया लेकिन हंगामा शांत नहीं हुआ.
हंगामा करतो लोग
ये भी पढ़ें-उपचुनाव में बाधा पहुंचाने के लिए पश्चिम बंगाल से लाया था विस्फोटक, एक कारोबारी गिरफ्तार
इस मामले में सरायढेला थाना प्रभारी किशोर तिर्की दल-बल के साथ अस्पताल में मौजूद हैं. उनके द्वारा डॉक्टरों से मिलकर भी मामले की पूरी जानकारी ली गई. परिजनों की तरफ से लगाए गए आरोपों से डॉक्टर ने इनकार किया है. डॉक्टरों का कहना है कि अचानक मरीज की स्थिति बिगड़ गई, ब्लड प्रेशर हाई होने के कारण मरीज की मौत हुई है.
Last Updated : Oct 11, 2020, 5:07 PM IST