धनबाद: बीसीसीएल (BCCL) ब्लॉक-5 के तेतुलमारी कोलियरी में जमकर बवाल हुआ है. असंगठित मजदूरों और हिल टॉप आउटसोर्सिंग कंपनी के प्रबंधक के साथ धक्का मुक्की के बाद स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. सूचना मिलने के बाद तेतुलमारी पुलिस मौके पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश में जुटी है.
तेतुलमारी कोलियरी में असंगठित मजदूरों ने काटा बवाल, कोयला वेस्टेज गिराने का कर रहे विरोध
धनबाद बीसीसीएल ब्लॉक-5 के तेतुलमारी कोलियरी में कोयला वेस्टेज गिराने को लेकर असंगठित मजदूरों ने जमकर हंगाम किया है. असंगठित मजदूरों ने मांग नहीं माने जाने पर बीसीसीएल ( BCCL) ब्लॉक-5 में अनिश्चितकालीन बंदी की चेतावनी दी है.
ये भी पढ़ें-रांची में चोरी की बड़ी वारदात, 38 लाख रुपये के मोबाइल पर किया हाथ साफ
कोयला वेस्टेज को गिराने का विरोध
तेतुलमारी पेंच में कोयला वेस्टेज गिराने का असंगठित मजदूर विरोध कर रहे हैं. मजदूरों के मुताबिक कई बार इसे लेकर आउटसोर्सिंग कंपनी के साथ बातचीत की गई लेकिन वेस्टेज गिराना बंद नहीं किया गया है. इसी को लेकर सबसे पहले मजदूर भारी संख्या में जुलूस की शक्ल में आउटसोर्सिंग कंपनी के पास पहुंचे और कोयला वेस्टेज को तेतुलमारी पेंच में नहीं गिराने की मांग की. लेकिन प्रबंधक के नहीं मानने पर मजदूरों ने जमकर बवाल काटा और हिल टॉप आउटसोर्सिंग कंपनी के प्रबंधक के साथ धक्का-मुक्की की. स्थिति के तनावपूर्ण होने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने में जुटी है.