धनबादः गर्म पानी का अनोखा कुंड, जिसमें लोग कड़ाके की ठंड में बड़े चाव से स्नान करने आते हैं. धनबाद के चरक खुर्द में अनोखा गर्म कुंड लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र है. इसके लिए लोगों ने इस कुंड को पर्यटक स्थल बनाने की मांग की है.
इसे भी पढ़ें- कारगर है गर्म कुंड की दो बूंद! जानिए क्या खास है इस पानी में
जिला के अति नक्सल प्रभावित मनियाडीह थाना का क्षेत्र चरक खुर्द गांव इन दिनों रहस्यमय कुंड को लेकर चर्चा में है. जिसका रहस्य आज तक किसी को समझ में नहीं आया है. हम उस रहस्यमय कुंड की बात कर रहे हैं, जिसका पानी सालोंभर गर्म रहता है. लोग ठंड में भी गर्मी का एहसास इस गर्म कुंड में पाते हैं. दिसंबर महीने की इस शीतलहरी में भी यह कुंड आज भी गर्म है और लोग कड़ाके की ठंड में भी नहाने का आनंद लेते हैं. ये गर्म कुंड कहीं और नही बल्कि टुंडी प्रखंड के जाताखुटि पंचायत अंतर्गत चरक खुर्द में स्थित है. चरक खुर्द टुंडी मुख्यालय से लगभग 8 किलोमीटर दूर ओर जिला मुख्यालय से लगभग 45 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.
इस कुंड के विषय में स्थानीय ग्रामीणों का मानना है कि किसी को अपच हो गई हो तो दो घूंट पानी ही काफी है. यही नहीं अगर किसी को चर्म रोग है तो कुंड के पानी से नहाने पर भी चर्म रोग से मुक्ति मिलती है. दूर-दूर से चर्म रोग से संबंधित बीमारी वाले लोग इस कुंड में नहाने के लिए आते हैं सुबह सुबह खाली पेट में इस कुंड का पानी पीने से लोगों को गैस की समस्या नहीं होती. चरक खुर्द को पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित करने की अपार संभावनाएं है. कई बार स्वयं टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने इसके लिए पहल भी की और अधिकारियों व इंजीनियरों की टीम को साथ लेकर आए और गर्म कुंड को दिखाया भी. लेकिन अभी तक इसे पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित करने की योजना धरातल पर नहीं उतर पाई है.