झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी पहुंची बाघमारा, हेमंत सोरेन के बारे में कही ये बात - Jharkhand news

केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी बाघमारा के चिटाही धाम पहुंची, जहां उन्होंने सीएम हेमंत सोरेन पर भी निशाना साधा. ऑफिस ऑफ प्रॉफिट मामले में उन्होंने कहा कि बंद लिफाफे में क्या है इसके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है.

Annapurna Devi reached Baghmara
Annapurna Devi reached Baghmara

By

Published : Aug 26, 2022, 8:54 PM IST

धनबाद: केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी बाघमारा के रामराज मंदिर चिटाही धाम पहुंची और पूजा अर्चना की (Annapurna Devi reached Baghmara). इससे पहले वे तेलमच्चो में बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो के आवास पहुंची. यहां विधायक और उनकी पत्नी सावित्री देवी ने स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया. इसके बाद उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पार्टी के उद्देश्य और उसकी नीति पर काम करने की बात कही.

वहीं, केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि पहली बार वह रामराज मंदिर पहुंची हैं और यहां आकर उन्हें बहुत अच्छा लगा. रामराज मंदिर की ख्याति अब राज्य सहित पूरे देश में है. इस मंदिर के निर्माण में बाघमारा विधायक का सहयोग रहा है जो प्रशंशनीय है. उन्होंने ढुल्लू की तारीफ करते हुए कहा कि वे जनता के दिलों में रहते हैं. जनता के सभी दुख सुख में साथ रहते हैं. हालांकि सत्ता पक्ष ने ढुल्लू महतो को बहुत परेशान भी किया, लेकिन जनता का साथ जिसके साथ होता है उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है. प्रधानमंत्री की अगुवाई में देश विकास की नई गाथा लिख रहा है.


वहीं, झारखंड में राजनीतिक घमासान पर केंदीय शिक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि निर्वाचन आयोग से भाजपा ने मुख्यमंत्री के खनन लीज की शिकायत की थी. इसके बाद खनन मामले में फैसला लेना निर्वाचन आयोग का काम है. निर्वाचन आयोग ने खनन मामले में अपनी रिपोर्ट राज्यपाल को सौंप दी है. बंद लिफाफे में क्या है यह किसी को मालूम नहीं है. उन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष ने भाजपा पर जो भी आरोप लगाए हैं वह उनकी खुद की कमजोरी है. वहीं सभी सत्ता पक्ष विधायकों को छत्तीसगढ़ शिफ्ट किये जाने पर केंदीय शिक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि राज्य में सरकार उनकी है. अगर वे अपने विधायकों को नहीं सम्भाल पा रहे तो भाजपा क्या कर सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details