झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

धनबादः अनियंत्रित स्कूल बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर, बाल-बाल बचे बच्चे - बलियापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र

धनबाद में एक अनियंत्रित स्कूल बस ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. बस में बच्चे भी बैठे हुए थे. हादसे में बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गया. हालांकि बच्चों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए बलियापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है.

Uncontrolled school bus hit a bike rider in a road accident in dhanbad
अनियंत्रित स्कूल बस ने बाइक को मारी टक्कर

By

Published : Apr 5, 2021, 5:43 PM IST

धनबादः अनियंत्रित स्कूल बस ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी. घटना के बाद बस का ड्राइवर मौके से फरार हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल बाइक सवार को बलियापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है. स्कूल बस बच्चों से भरी थी, गनीमत रही कि असंतुलित होने के बाद कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ, वरना स्कूली बच्चों के साथ भी अनहोनी होने से इंकार नहीं किया जा सकता था.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-रांची में कुछ लोगों ने अपनी मौत को सामने से आकर गुजरते देखा, आप भी देखिए कैसे बची जान

स्कूल बस बच्चों को लेकर सिंदरी डीएवी आ रही थी. इस दौरान बलियापुर के पतलाबाड़ी चिरकुंडा रोड पर सिगाटांड़ में यह हादसा हुआ है. हादसे के बाद आसपास के लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई. लोगों ने बताया कि बस की रफ्तार काफी तीव्र थी. बस असंतुलित होने के कारण यह घटना हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details