धनबाद: बाघमारा के हरिणा-गोमो सड़क सूर्य बिहार पांडेडीह मार्ग के पास ट्रक (JH9F-7245) असंतुलित होकर सड़क किनारे गडढे में जा फंसा. घटना बुधवार देर रात्रि की है. उक्त ट्रक के चालक का ट्रक से नियंत्रण हट गया, जिससे यह हादसा हुआ.
इसकी वजह से किनारे खड़े अनु रवानी का मालवाहक टेम्पो (JH10F-7704), इम्तियाज अंसारी का मालवाहक (JH10BX-2318), मिराज अंसारी 407 मालवाहक (JH10Z-8816) और भाड़े के मकान के गैराज में रखी एक कार (JH9Z-8623) क्षतिग्रस्त हो गई.
ट्रक की स्पीड का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि ट्रक ने गैराज के शटर को उखाड़ते हुए कार को क्षति पहुंचायी. साथ ही एक चाहरदीवारी को पूरी तरह से धराशायी कर दिया, जिसके बाद ट्रक सड़क किनारे के एक गडढे में जा फंसा.