झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

धनबादः असंतुलित ट्रक ने 4 वाहनों को किया क्षतिग्रस्त, टला बड़ा हादसा - धनबाद में ट्रक ने मारी टक्कर

बाघमारा थाना क्षेत्र के पांडेडीह मार्ग के पास एक असंतुलित ट्रक ने कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना के बाद से ड्राइवर और खलासी फरार हैं. इस घटना से इलाके में कुछ देर के लिए सनसनी फैल गई.

Unbalanced truck damaged four vehicles in dhanbad
असंतुलित ट्रक ने चार वाहनों को किया श्रतिग्रस्त

By

Published : Jul 9, 2020, 4:00 PM IST

Updated : Jul 15, 2020, 5:14 PM IST

धनबाद: बाघमारा के हरिणा-गोमो सड़क सूर्य बिहार पांडेडीह मार्ग के पास ट्रक (JH9F-7245) असंतुलित होकर सड़क किनारे गडढे में जा फंसा. घटना बुधवार देर रात्रि की है. उक्त ट्रक के चालक का ट्रक से नियंत्रण हट गया, जिससे यह हादसा हुआ.

इसकी वजह से किनारे खड़े अनु रवानी का मालवाहक टेम्पो (JH10F-7704), इम्तियाज अंसारी का मालवाहक (JH10BX-2318), मिराज अंसारी 407 मालवाहक (JH10Z-8816) और भाड़े के मकान के गैराज में रखी एक कार (JH9Z-8623) क्षतिग्रस्त हो गई.

देखें पूरी खबर

ट्रक की स्पीड का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि ट्रक ने गैराज के शटर को उखाड़ते हुए कार को क्षति पहुंचायी. साथ ही एक चाहरदीवारी को पूरी तरह से धराशायी कर दिया, जिसके बाद ट्रक सड़क किनारे के एक गडढे में जा फंसा.

दुर्घटना के बाद से चालक व खलासी फरार हैं. रात होने के कारण उन्हें कोई देख नहीं पाया. मामले की जानकारी पाकर मौके पर बाघमारा और बरोरा थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई. घटनास्थल बाघमारा थाना का क्षेत्र में है, लेकिन घटना के बाद ट्रक जहां सड़क के दूसरे किनारे गडढे में धंसा वह बरोरा थाना है.

ये भी पढ़ें-लॉकडाउन ने धंधा कर दिया चौपट, कितनों ने रोजी-रोटी के लिए बदल लिया व्यवसाय

वहीं स्थानीय वाहन मालिक ने कहा कि रात्रि के समय यह घटना हुई. ट्रक असंतुलित होकर किनारों खड़े वाहनों से जा भिड़ा. अगर यही घटना दिन में होती तो लोगों की जान जा सकती थी. उन लोगों का जो भी नुकसान हुआ है वह ट्रक मालिक भुगतान कर दे.

Last Updated : Jul 15, 2020, 5:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details