झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

धनबादः दबंगों की दादागिरी, गांव को बनाया बंधक - रामपुर पंचायत

धनबाद के पूर्वी टुंडी प्रखंड के रामपुर पंचायत के दो गांवों को दबंगों ने बंधक बना लिया है. डोरवाडीह मुख्य सड़क से गांव आने वाले रास्ते पर एक दबंग ने कब्जा कर रखा है और इसे जाम कर दिया है.

गांव को जाम किया गया

By

Published : Aug 2, 2019, 5:22 PM IST

धनबाद: जिले के पूर्वी टुंडी प्रखंड के रामपुर पंचायत के दो गांव सड़क के कारण पिछले दो दिनों से बंधक बने हुए हैं. क्योंकि मुख्य सड़क से गांव आने वाले रास्ते को एक दबंग व्यक्ति ने जाम कर दिया है. जिस कारण दो गांव के लगभग 500 से अधिक ग्रामीण गांव से निकल नहीं पा रहे हैं.

देखें पूरी खबर

दो गांव जाम
बता दें कि रामपुर पंचायत के दो गांव खैरटांड़ और पुरनाटांड़ के लोग दो दिनों से अपने गांव से निकलने में असमर्थ हैं. क्योंकि डोरवाडीह मुख्य सड़क से गांव आने वाले रास्ते पर एक दबंग ने कब्जा कर रखा है. रास्ते से इस गांव आने वाली मुख्य जगह पर उसे जाम कर दिया गया है.

भुखमरी की स्थिति
जिस कारण गांववाले गांव में ही बंधक बने हुए हैं. बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं. गांव के मरीजों को परिजन अस्पताल नहीं ले जा पा रहे हैं. सबसे बड़ी समस्या अब इन गांव वालों के समक्ष भोजन की हो गई है. क्योंकि इन दोनों गांवों में एक भी राशन का दुकान नहीं है. दो दिनों तक किसी तरह इन्होंने अपना राशन चलाया. अब इनके सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है.

मामले की जानकारी नहीं मिली थी: सीओ
वहीं, ग्रामीणों ने बताया कि फोन के द्वारा इसकी सूचना पूर्वी टुंडी प्रखंड के अंचलाधिकारी सुरेश कुमार सिन्हा को दी गई है. लेकिन जब हमारे संवाददाता ने पूर्वी टुंडी प्रखंड के सीओ सुरेश कुमार सिन्हा से बात की तो उन्होंने कहा कि इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है.

ये भी पढ़ें- डॉ अजय कुमार के आक्रामक तेवर के क्या हैं मायने, आलाकमान से मिले संकेत का असर तो नहीं?

प्रशासन जल्द दे ध्यान
गांव वालों ने बताया कि अब बगैर मारपीट के अब इस समस्या का समाधान संभव नहीं है. क्योंकि दो दिनों से गांव के लोग बंधक बने हुए हैं. अब इनका सब्र भी जवाब दे रहा है. ऐसे में अगर प्रशासन जल्द इस और ध्यान नहीं देती है तो किसी बड़ी अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details