धनबाद: जिले के मैथन थाना प्रभारी के नेतृत्व में बीती रात मैथन रोड पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. चेकिंग के दौरान मवेशीयों से लदे दो वाहन को जब्त किया गया. वहीं मौके पर पहुंचे धनबाद के एसडीपीओ वाहनों का निरिक्षण कर मामले की छीनबीन में जुट गए.
जांच के दौरान पाया गया कि वाहन में दर्जनों मवेश को लादा गया है. जहां एक वाहन में 22 और दूसरे वाहन में 28 मवेशी हैं. मवेशी में से अधिकतर दुधारू दिख रहे हैं और साथ में उनके बच्चे भी हैं. जांच के दौरान प्रभारी ने दोनों वाहन के कागजात लाने को कहा जिसमें एक वाहन कागज दिखाए पर दूसरे वाहन का कागज प्रस्तुत नहीं किया जा सका. वहीं मौके पर पहुंचे निरसा एसडीपीओ विजय कुमार कुशवाहा ने वाहनों का निरीक्षण किया और मामले की छानबीन कर रहे हैं. एसडीपीओ कुशवाहा ने बताया कि कागजात की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही कोई कार्यवाही की जाएगी.