धनबाद: जिले में नदी घाटों से अवैध रूप से बालू उठाने का सिलसिला बदस्तूर जारी है. खनन विभाग और पुलिस की संयुक्त छापेमारी के बावजूद इस धंधे पर अंकुश नहीं लग पा रहा है. ताजा मामला जिले का बाघमारा के लोहपट्टी दामोदर नदी घाट का है. अवैध रूप से बालू उठाते दो ट्रैक्टर को पुलिस ने जब्त किया है. जबकि छापेमारी दल की सूचना हांथ लगने के कारण मौके से अन्य ट्रैक्टर लेकर लोग फरार हो गए है. पुलिस बालू लोड दोनों ट्रैक्टर को जब्त कर तेलमच्चो चेकपोस्ट लाई है.
धनबाद: पुलिस ने दामोदर नदी घाट पर की छापेमारी, बालू लोड 2 ट्रैक्टर जब्त - धनबाद में दो ट्रैक्टर बालू लदा जब्त
बाघमारा के लोहपट्टी दामोदर नदी घाट में पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान अवैध रूप से बालू उठाते दो ट्रैक्टर को पुलिस ने जब्त किया. बालू लदे दोनों ट्रैक्टर को पुलिस जब्त कर तेलमच्चो चेक पोस्ट ले आई है.
![धनबाद: पुलिस ने दामोदर नदी घाट पर की छापेमारी, बालू लोड 2 ट्रैक्टर जब्त two tractor sand loaded seized in dhanbad](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-07:41:35:1601215895-jh-dha-05-jabt-photo-jh10002-27092020190137-2709f-1601213497-946.jpg)
दो ट्रैक्टर बालू लदा जब्त
ये भी पढ़ें-देवघर एयरपोर्ट निर्माण कार्य में तेजी, नवंबर तक हवाई सेवा शुरू होने की उम्मीद
पुलिस लगातार दामोदर नदी के लोहपट्टी घाट पर छापेमारी कर रही है. रविवार को भी पुलिस ने यहां छापेमारी की. पुलिस के पहुंचते ही बालू लोड कर रहे कई ट्रैक्टर लेकर लोग भाग गए. इनमें से बालू लोड दो ट्रेक्टरों को पुलिस ने पकड़ा है. हालांकि दोनों ट्रैक्टर के ड्राइवर मौके से भागने में कामयाब रहा. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी गई है.