धनबादः दो शिक्षकों की ओर से नाबालिग छात्रा से छेड़खानी (Molesting Minor Girl) का मामला समाना आया है. मामला सिंदरी के एक स्कूल का है. यहां अध्यनरत एक नाबालिग छात्रा ने संगीत शिक्षक शोभाराम मांझी और कंप्यूटर शिक्षक सत्येंद्र तिवारी पर छेड़खानी का आरोप लगाते हुए सिंदरी थाना में शिकायत की है.
नाबालिग छात्रा से छेड़खानीः आरोप में दो शिक्षक स्कूल से निलंबित - दोनों शिक्षकों को स्कूल से निलंबित
धनबाद में दो शिक्षकों पर नाबालिग छात्रा से छेड़खानी (Molesting Minor Girl) का आरोप लगा है. थाना में शिकायत दर्ज होने के बाद स्कूल प्रबंधन ने दोनों शिक्षकों को स्कूल से निलंबित (Teachers Suspended from School) कर दिया है.
इसे भी पढ़ें- फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर 12वीं की छात्रा से छेड़छाड़, सोती रही पुलिस
शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने दोनों शिक्षकों के खिलाफ पोक्सो एक्ट (POCSO ACT) के तहत मामला दर्ज कर लिया है. इसके साथ ही स्कूल के प्राचार्य संजीव कुमार और उपप्राचार्य रंजना सिंह पर मामले को लेकर कार्रवाई नहीं करने और धमकी देने का मामला थाना में दर्ज किया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. इधर स्कूल प्रबंधन ने दोनों आरोपी शिक्षकों को निलंबित कर दिया है. साथ ही स्कूल प्रबंधन की ओर से एक टीम गठित कर दी गई है, जो इस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रिपोर्ट सौंपेगी.