धनबाद:Gangster Faheem Khan के करीबी Nanhe khan Murder Case में धनबाद पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने Two shooters arrested सफलता पाई है. जिन्होंने नन्हे खान उर्फ महताब आलम को गोली मारी थी. साथ ही हत्याकांड में इस्तेमाल दो ऑटोमेटिक पिस्टल और कारतूस भी पुलिस ने बरामद कर लिया है.
इसे भी पढ़ें- Nanhe Khan murder case: प्रिंस खान की मां समेत 3 को भेजा जेल, कल की गयी थी पूछताछ
इस मामले में तीन लोगों को पुलिस ने दो दिन पूर्व ही जेल भेज दिया था. अब तक कुल 10 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. मास्टरमाइंड और वीडियो वायरल कर जिम्मेदारी लेने वाला प्रिंस खान अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. मंगलवार को प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए Dhanbad SSP संजीव कुमार ने बताया कि अब तक कुल 10 लोगों को नन्हे खान हत्याकांड में गिरफ्तार किया जा चुका है.
जानकारी देते धनबाद एसएसपी 24 नवंबर को वासेपुर के अलीनगर इलाके में दिनदहाड़े जमीन कारोबारी नन्हे खान को अपराधियों ने गोली मार दी थी. इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच ले जाने के समय ही उसकी मौत हो गई. अस्पताल पहुंचते ही चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था. नन्हे को 9 गोलियां मारी गई थी. इस हत्याकांड में पूर्व में ही मास्टरमाइंड Prince Khan Mother समेत तीन लोगों को पुलिस ने जेल भेज दिया. मंगलवार को इस कांड में संलिप्त दो शूटर अनवर और विक्की के साथ-साथ 7 लोगों को पुलिस ने जेल भेज दिया है.
वहीं सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर हत्याकांड की जिम्मेदारी लेने वाला Prince Khan अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. धनबाद एसएसपी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जल्द ही इस कांड में संलिप्त बाकी आरोपियों समेत प्रिंस खान की भी गिरफ्तारी की जाएगी.
इसे भी पढ़ें- गैंग्स ऑफ वासेपुर को लेकर पुलिस अलर्ट, मामा और भांजे के बीच खूनी संघर्ष की आशंका
gangs of wasseypur में नन्हे खान की हत्या के बाद एक बार फिर से Gang War बढ़ने की आशंका पुलिस मुख्यालय ने भी जताई है. Video Viral on Social Media कर हत्याकांड की जिम्मेदारी लेने वाले प्रिंस खान गैंगस्टर फहीम खान का भांजा है और इस तरह दो परिवारों के बीच क्षेत्र में अपना वर्चस्व जमाने को लेकर अदावत परवान चढ़ती दिख रही है. ऐसे में आने वाले दिनों में पुलिस किस तरह गैंगवार को रोकने में कामयाब होती है यह देखने वाली बात होगी. फिलहाल पुलिस ने दो शूटर्स की गिरफ्तारी को बड़ी कामयाबी बताते हुए इस कांड का मास्टरमाइंड प्रिंस खान को जल्द गिरफ्तार करने की भी बात कही है.