झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

धनबाद: सदर अस्पताल के लैब टेक्नीशियन हुए कोरोना मुक्त, कोविड-19 अस्पताल से दी जा सकती है छुट्टी - दो लैब टेक्नीशियन का रिपोर्ट नेगेटिव

धनबाद के कोविड-19 अस्पताल में इलाजरत सदर अस्पताल के दो लैब टेक्नीशियन की दूसरी बार कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है. कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कुल 14 संक्रमित मरीजों के सैंपल की जांच दोबारा की गई है. इनमें सिर्फ दो लैब टेक्नीशियन की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. संभवत कोविड-19 अस्पताल से इनकी छुट्टी कर दी जाएगी.

Two lab technicians report negative
धनबाद के कोविड-19 अस्पताल

By

Published : Jun 2, 2020, 4:36 PM IST

धनबादः पिछले दिनों जिले के सदर अस्पताल के दो लैब टेक्नीशियन की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद उन्हें कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इन दोनों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. संभवत कोविड-19 अस्पताल से इनकी छुट्टी कर दी जाएगी.

ये भी पढ़ें-झारखंड अनलॉक 1.0: चलेंगे ऑटो और रिक्शा, खुलेंगी जेवर की दुकान, धार्मिक स्थल और मॉल को नहीं मिली इजाजत

कोविड-19 अस्पताल में इलाजरत सदर अस्पताल के दो लैब टेक्नीशियन की दूसरी बार की गई जांच रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है. कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कुल 14 संक्रमित मरीजों का सैंपल की जांच दोबारा की गई है. इनमें सिर्फ इन्हीं दो लैब टेक्नीशियन की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. अन्य 12 मरीजों की रिपोर्ट अभी संक्रमित पाई गई है. विभाग के अधिकारियों की माने तो बहुत जल्दी इन्हें कोविड-19 अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा. पूर्व में कोविड-19 अस्पताल से अब तक कुल 10 मरीज संक्रमण मुक्त होकर अपने घर को लौट चुके हैं.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details