धनबाद: जिले में दो अलग-अलग घटनाओं में दो की हत्या कर दी गई. पहली घटना टुंडी थाना क्षेत्र के मंझलाडीह गांव में घटी. यहां धारदार हथियार से एक युवक की हत्या कर दी गई है. वहीं दूसरी घटना बलियापुर थाना क्षेत्र में घटी.
दो गिरफ्तार
टुंडी थाना क्षेत्र में घटी घटना में पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है. वहीं बलियापुर थाना क्षेत्र के रानी रोड में उस समय सनसनी फैल गई जब लोगों ने सड़क किनारे एक शव को देखा. शव की पहचान गोलमारा निवासी विजय सिंह के बेटे शुभम सिंह के रूप में हुई है. घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. मोटरसाइकिल भी शव के पास झाड़ियों में पड़ी हुई मिली है.
ये भी पढ़ें-14 साल से फरार आरोपी गिरफ्तार, डायन के नाम पर 7 लोगों की हत्या में था शामिल
जांच की मांग
बता दें कि बलियापुर थाना क्षेत्र के रानी रोड में लोगों ने एक शव को देखा. शव की सूचना पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई और बलियापुर थाने को सूचित किया गया. शव की पहचान लोगों ने गोलमारा निवासी के रूप में की. उसके बाद स्थानीय लोग हत्या की बात कह हंगामा करने लगे और जांच की मांग करने लगे.
पुलिस ने मामला शांत कराया
मामला बिगड़ता देख बलियापुर प्रखंड विकास पदाधिकारी और बलियापुर थाना प्रभारी भी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. हालांकि ग्रामीण शव को उठाने नहीं देना चाह रहे थे और स्थिति गंभीर बनी हुई थी. लेकिन पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत करवाया और जल्द ही मामले की जांच कर अपराधियों को पकड़ने की बात पुलिस ने कही. तब जाकर लोगों का गुस्सा शांत हुआ.
ये भी पढ़ें-सरकार के लाख दावों के बाद भी लोगों को नहीं है 108 की जानकारी, मरीज को रिक्शे पर लेकर पहुंचा PMCH
जल्द हो आरोपियों की गिरफ्तारी
स्थानीय मुखिया ने बताया कि शव को देखने के बाद प्रतीत होता है कि उसकी हत्या की गई है. ऐसे में पुलिस को निष्पक्ष जांच कर आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार करना चाहिए.