धनबाद:अलग-अलग सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. पहली घटना गोविंदपुर की है जहां बोरियो मोड़ के पास सड़क हादसे में दुर्गा महतो नाम के व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं दूसरी घटना देवघर के देवीपुर प्रखंड की है जहां अरशद नाम के एक व्यक्ति को एक बाइक ने टक्कर मार दी जिसकी इलाज के क्रम में मौत हो गई.
धनबादः अलग-अलग सड़क हादसे में दो लोगों की मौत - deoghar road accident news
अलग-अलग सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. पहली घटना गोविंदपुर की है जबकि दूसरी देवघर की है. दोनों को SNMMCH अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत, इलाके में सनसनी
इलाज के दौरान दोनों की हुई मौत
गोविंदपुर के कंचनपुर के रहने वाले दुर्गा महतो पेशे से राजमिस्त्री थे. वह सुबह उठकर अपनी साइकिल से काम के लिए निकले थे. इस दौरान बोरियो मोड़ पर तेज रफ्तार कार ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गये. हादसे के बाद आनन-फानन में उन्हें SNMMCH अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. वहीं, दूसरी घटना में अरशद नाम के व्यक्ति को एक बाइक ने टक्कर मार दी, जिसके बाद उसे देवघर सदर अस्पताल ले जाया गया. स्थिति गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने एसएनएमएमसीएच अस्पताल रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई.