झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

धनबाद पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 200 पेटी अवैध शराब के साथ दो गिरफ्तार - धनबाद में अवैध शराब जब्त

धनबाद के गोविंदपुर में पुलिस को गुप्त सूचना के आधार पर एक ट्रक से भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त करने में सफलता हाथ लगी है. जिला पुलिस ने ट्रक से लगभग 200 पेटी अवैध शराब बरामद किया है, साथ ही दो लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है.

धनबाद पुलिस ने २०० पेटी शराब जब्त किया, dhanbad police arrested two people with wine
ट्रक में पुलिस

By

Published : Sep 2, 2020, 5:49 PM IST

Updated : Sep 2, 2020, 6:46 PM IST

धनबाद:जिले की गोविंदपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक ट्रक से भारी मात्रा में अवैध शराब को जब्त करने में सफलता हाथ लगी है. ट्रक से लगभग 200 पेटी अवैध शराब को पुलिस ने बरामद किया है, साथ ही दो लोगों को भी गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

देखें पूरी खबर

ट्रक से ले जा रहे थे शराब

जीटी रोड के रास्ते अवैध शराब का काला कारोबार चलता रहता है. जब से बिहार में शराबबंदी की गई है, उसी समय से जीटी रोड के रास्ते बंगाल से बिहार भारी मात्रा में शराब ले जाया जाता है. बीते 8 दिन पहले ही गोविंदपुर पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब को जब्त किया था और 2 लोगों को गिरफ्तार भी किया था. वहीं बुधवार को एक बार फिर से गोविंदपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. पुलिस ने लगभग 200 पेटी शराब बरामद की है और ट्रक के चालक और खलासी सहित एक अन्य व्यक्ति को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अवैध शराब कारोबारी ट्रक को तिरपाल से ढक कर ले जा रहे थे, ताकि पुलिस को इसकी भनक ना लगे.

जब्त ट्रक

और पढ़ें-झारखंड में कारपेट एरिया की जगह सुपर बिल्डअप एरिया के आधार पर होगी फ्लैट की रजिस्ट्री, आखिर क्या है वजह

वहीं इस पूरे मामले में धनबाद के सिटी एसपी सह प्रभारी एसएसपी आर रामकुमार ने ईटीवी भारत को बताया कि पुलिस लगातार इस प्रकार की छापेमारी अभियान जारी रखेगी. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और पकड़े गए लोगों से पूछताछ में जुटी हुई है.

Last Updated : Sep 2, 2020, 6:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details