धनबाद: चुनाव के दौरान ताबड़तोड़ गोलियों कि बौछार करने की मंशा को धनबाद पुलिस ने नाकाम कर दिया. चुनाव के पहले ही अपराधियों की मंशा को विफल करते हुए झरिया थाना क्षेत्र के होरलाडीह जाने वाले रास्ते में हामिदनगर में चल रहे दो स्थानों पर छापेमारी करते हुए गन फैक्ट्री का खुलासा पुलिस ने किया है. भारी मात्रा में निर्मित और अर्धनिर्मित पिस्टल बरामद करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
खुफिया सूचना के आधार पर कार्रवाई
झरिया थाना से महज एक से डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर पिस्टल निर्माण करने का काम किया जा रहा था. खुफिया सूचना के आधार पर एसओजी की टीम हामिदनगर में छापेमारी के लिए पहुंची. सूचना पाकर झरिया थाना के इंस्पेक्टर और सिंदरी एसडीपीओ प्रमोद केसरी मौके पर पहुंचे. थोड़ी देर बाद एसएसपी किशोर कौशल दल बल के साथ छापेमारी में शामिल हुए.
निर्मित और अर्धनिर्मित पिस्टल भी बरामद
बीसीसीएल की अतिक्रमण की जमीन पर बने घर में अवैध रूप से गन फैक्ट्री चलाया जा रहा था. घर के नीचे जमीन के अंदर बने तहखाना में पांच लोग पिस्टल बनाने का काम कर रहे थे. पुलिस ने उन पांचों को धर दबोचा है. बड़ी संख्या में यहां से निर्मित और अर्धनिर्मित पिस्टल भी बरामद किए गए हैं.
किसी बड़े गैंग का हाथ
एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि दर्जन भर से अधिक निर्मित और अर्धनिर्मित पिस्टल यहां से बरामद हुआ है. साथ ही पिस्टल बनाने के उपकरण भी मिले हैं. कई लोगों की अब भी तालाश जारी है. उन्होंने कहा कि इसमें किसी बड़े गैंग का हाथ हो सकता है.