झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

धनबाद में गांजा जब्त, जवानों को देख बाइक सवार हुआ फरार - धनबाद में गांजा की तस्करी का मामला

धनबाद में दो किलो गांजा जब्त किया गया है. कई दिनों से जिले में गांजा तस्करी की जाने की सूचना मिल रही थी, इसे लेकर टाइगर मोबाइल के जवानों को निगरानी रखने का निर्देश दिया गया था. इसी दौरान जवानों ने गांजा बरामद किया है.

two kg ganja seized in Dhanbad
2 किलो गांजा जब्त

By

Published : Oct 19, 2020, 3:04 PM IST

धनबादः बाघमारा के कतरास थाना क्षेत्र के गुहिबांध भंडारीडीह सड़क मार्ग में प्रशासन की ओर से छापेमारी की गई. इस दौरान करीब दो किलो गांजा जब्त किया गया है. जानकारी के अनुसार बाइक से गांजा की तस्करी की जा रही थी. छापेमारी के दौरान तस्कर मौके से भागने में सफल रहा. हालांकि तस्कर की बाइक पुलिस ने जब्त की है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-बंगाल के 10 दुर्गा पंडालों में प्रधानमंत्री के संबोधन का सीधा प्रसारण

कतरास थाना प्रभारी रासबिहारी लाल ने बताया कि कई दिनों से इस इलाके में गांजा तस्करी की जाने की सूचना मिल रही थी, जिसके बाद बाइक सवार पर टाइगर मोबाइल के जवानों को निगरानी रखने का निर्देश दिया गया था. टाईगर मोबाइल इसके लिए प्रयासरत थे. इस दौरान बाइक सवार ने जब टाइगर मोबाइल पुलिस को देखा तो वह बाइक छोड़कर भाग खड़ा हुआ. पुलिस को जब्त बाइक से 2 किलो गांजा बरामद हुआ है. फिलहाल प्रशासन की ओर से जब्त बाइक के आधार पर तस्करों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details