धनबादःचोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से चोरी के सामान के साथ एक पिस्टल और दो जिंदा गोली भी बरामद किया गया है. इस बात की जानकारी सिंदरी एसडीपीओ अजीत कुमार सिन्हा ने दी.
चोरी की वारदात में शामिल थे अपराधी
सिंदरी एसडीपीओ अजीत कुमार सिन्हा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि जुलाई महीने में जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के सुंदर नगर निवाली मनोहर विश्वकर्मा के घर पर चोरी की घटना घटी थी. इस मामले में पुलिस ने छापेमारी करते हुए लखीराम मरांडी को टेक्निकल सेल की मदद से चोरी की टैब के साथ गिरफ्तार किया था, जिसे एक सप्ताह पहले ही जेल भेज दिया गया. लखीराम ने जेल जाने से पहले चोरी में बिनोद लाला के शामिल होने की बात पुलिस से बताई थी.