झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

धनबाद: चोरी के सामान और पिस्टल के साथ दो अपराधी चढ़ा पुलिस के हत्थे, किए कई खुलासे - धनबाद में चोरी के सामान के साथ दो अपराधियों की गिरफ्तारी

धनबाद की सिंदरी पुलिस ने छापेमारी कर चोरी की वारदातों में संलिप्त रहने वाले दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से चोरी के सामान के साथ एक पिस्टल और दो जिंदा गोली भी बरामद किया गया है.

चोरी के सामान और पिस्टल के साथ दो अपराधी चढ़ा पुलिस के हत्थे,two criminals arrested with pistol and theft materials in dhanbad
गिरफ्तार अपराधी

By

Published : Sep 12, 2020, 6:10 PM IST

धनबादःचोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से चोरी के सामान के साथ एक पिस्टल और दो जिंदा गोली भी बरामद किया गया है. इस बात की जानकारी सिंदरी एसडीपीओ अजीत कुमार सिन्हा ने दी.

देखें पूरी खबर

चोरी की वारदात में शामिल थे अपराधी

सिंदरी एसडीपीओ अजीत कुमार सिन्हा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि जुलाई महीने में जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के सुंदर नगर निवाली मनोहर विश्वकर्मा के घर पर चोरी की घटना घटी थी. इस मामले में पुलिस ने छापेमारी करते हुए लखीराम मरांडी को टेक्निकल सेल की मदद से चोरी की टैब के साथ गिरफ्तार किया था, जिसे एक सप्ताह पहले ही जेल भेज दिया गया. लखीराम ने जेल जाने से पहले चोरी में बिनोद लाला के शामिल होने की बात पुलिस से बताई थी.

पुलिस बिनोद की गिरफ्तारी के लिए पिछले एक सप्ताह से प्रयास कर रही थी. बीती रात पुलिस ने छापेमारी कर बिनोद को धर दबोचा. बिनोद के पास से चोरी की एक जोड़ी पायल बरामद की गई है. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने छापेमारी करते हुए अनवर अंसारी उर्फ अन्ना को गिरफ्तार कर लिया. अनवर के पास से पुलिस ने एक पिस्टल और दो जिंदा गोली बरामद किया है.

और पढ़ें-CM ने की उच्च शिक्षा विभाग की समीक्षा, कहा- विद्यार्थियों को क्वालिटी एजुकेशन दिलाना प्राथमिकता

गिरफ्तार किए गए अपराधियों ने कई और नाम के खुलासे किए गए हैं, जो चोरी की विभिन्न वारदातों में शामिल रहे हैं. पुलिस उन अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details