धनबाद: वासेपुर के गैंगस्टर शेरू खान की हत्या मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों का नाम अमित कुमार और राजेश कुमार है. दोनों धनसार थाना क्षेत्र के बरमसिया के रहनेवाले हैं.
27 नवंबर की वारदात
सिटी एसपी आर रामकुमार ने बताया कि 27 नवंबर को शेरू खान और आरोपियों के साथ झगड़ा हुआ था. झगड़े के दौरान शेरू खान जमीन पर गिर पड़ा और उसके सिर में गंभीर चोट आई. सिटी एसपी ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह जमीन को लेकर रंगदारी मांगने का मामला है.