झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

धनबाद से दो मासूम बच्चे कई दिनों से हैं गायब, पुलिस सुस्त

धनबाद के गोविंदपुर थाना क्षेत्र से दो मासूम बच्चे बीते 12 और 17 जून से गायब हैं. परिजनों का रो-रोकर बुरा है. उनका कहना है कि पुलिस मामले में सुस्त बैठी है. इसलिए एसपी से मदद मांग रहे. परिजनों ने कहा कि पुलिसवालों पर भरोसा नहीं एसपी और मीडिया ही मदद करें.

बच्चे की तस्वीर के साथ उनकी मां

By

Published : Jun 23, 2019, 9:06 AM IST

धनबाद: जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र से दो मासूम बच्चे बीते 12 और 17 जून से गायब हैं. एक बच्चा पांचवी कक्षा का छात्र है, तो दूसरा तीसरी कक्षा का छात्र है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. गोविंदपुर पुलिस ने एक बच्चे की मिसिंग पर रिसिविंग दिया है. वहीं 12 तारीख से गायब हुए बच्चे के परिजनों को आज तक आवेदन की रिसिविंग भी नहीं मिल पाई है. थक हारकर आज दोनों बच्चे के परिजन धनबाद एसपी से मिले.

दो मासूम कई दिनों से लापता

'पुलिस पर भरोसा नहीं'
बता दें कि गोविंदपुर थाना क्षेत्र के ऊपर बाजार इलाके के तीसरी कक्षा का एक छात्र घर से ट्यूशन पढ़ने निकला. 12 जून को ही वह घर से निकला था, लेकिन आज तक वह घर नहीं पहुंचा. उसके परिजन गोविंदपुर थाना पहुंचे आवेदन भी दिया, लेकिन थाना से आज तक रिसिविंग भी नहीं मिल पाई. पुलिस ने परिजनों को खुद से खोजबीन की बात कही है. खुद से खोजने के बाद परिजन थक हारकर एसपी और मीडिया के पास पहुंचे और उन्होंने मीडिया से अपने बच्चे को खोजने की अपील की. उन्होंने कहा कि अब मुझे पुलिस पर नहीं, बल्कि मीडिया पर भरोसा है.

ये भी पढ़ें- मरीज के आयुष्मान कार्ड से डॉक्टर ने की अवैध निकासी, बाद में दी धमकी

पुलिस की लापरवाही
वहीं, गोविंदपुर थाना क्षेत्र के रतनपुरा इलाके से भी पांचवी कक्षा का एक छात्र गायब है. जो गर्मी की छुट्टी में अपने घर पहुंचा था. लेकिन 17 जून से गायब होने के बाद वह भी आज तक घर नहीं लौटा. ऐसे में दोनों ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, लेकिन कहीं से किसी तरह की कोई मदद नहीं मिल रही है, खासकर जिला पुलिस से.

ABOUT THE AUTHOR

...view details