धनबादःशहर में बंद पड़े झरिया आरएसपी कॉलेज के पास खेल रहे दो बच्चों पर आसमानी कहर टूटा. वज्रपात से दोनों बच्चों की मौत हो गई. इस घटना से इलाके में मातम है और दोनों परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है.
आसमानी कहरः वज्रपात से दो बच्चों की मौत - आसमानी कहर
19:44 May 21
खेलने के दौरान आसमान से बरसी मौत
इसे भी पढ़ें- कोमल के परिजनों ने लगाई न्याय की गुहार, सुसाइड से पहले बनाया था वीडियो
माडा कॉलोनी के अरुण सिंह के 9 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार और कॉलेज के पास के आवास में रहने वाले संजय राम के 14 वर्षीय पुत्र आलोक कुमार कॉलेज के मैदान में क्रिकेट खेल रहे थे. इस दौरान बारिश आने पर कॉलेज परिसर में दोनों छुपने चले गए. इसी दौरान दोनों वज्रपात की चपेट में आग गए और उनकी मौत हो गई.
प्रिंस और आलोक बंद पड़े झरिया आरएसपी कॉलेज के मैदान में शाम को क्रिकेट खेल रहे थे. बारिश शुरू होने के बाद बचने के लिए दोनों कॉलेज परिसर में चले गए. इस दौरान वज्रपात हुई और दोनों जमीन पर ही बेहोश हो गए. इनमें से एक की मौत मौके पर ही हो गई. जबकि दूसरे को अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. दोनों बच्चों का शव देखने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना के बाद पूरे इलाके मे मातम पसरा हुआ है.