झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

धनबाद में अनियंत्रित ट्रक ने 6 छात्राओं को मारी टक्कर, 1 की मौत, 5 घायल

धनबाद में एक अनियंत्रित ट्रक ने 6 छात्राओं को टक्कर मार दी. हादसे में 5 छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गईं, जबकि 1 छात्रा की मौत हो गई है. छात्राओं को चपेट में लेने के बाद ट्रक सड़क किनारे खटाल में जा घुसा.

truck hits 6 girl students in Dhanbad
अनियंत्रित ट्रक ने 6 छात्राओं को मारी टक्कर

By

Published : Feb 15, 2020, 11:16 PM IST

Updated : Feb 16, 2020, 7:58 AM IST

धनबाद: ट्यूशन पढ़कर वापस लौट रही 6 छात्राओं को पीछे से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में एक छात्रा की मौत हो गई, जबकि 5 गंभीर रूप घायल हैं. घायलों को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है.

वीडियो में देखें पूरी खबर

बताया जा रहा है कि तीसरा थाना क्षेत्र के अलकडीहा मंदिर की रहने वाली मैट्रिक की छात्रा अन्नू, राधा रानी, कुमुद, नेहा, प्रियंका और अंजली सभी ट्यूशन पढ़ने मुकुंदा प्रज्ञा केंद्र गए हुए थे. ट्यूशन पढ़कर यह सभी अपने घर को वापस लौट रहे थे. इस दौरान बलियापुर की ओर से तेज रफ्तार ट्रक ने इन्हें अपनी चपेट में ले लिया. इस घटना में सभी गंभीर रूप से घायल हो गए.

ये भी पढ़ें-ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने लगाया जनता दरबार, समस्याओं के त्वरित निदान के लिए की कार्रवाई

आनन-फानन में सभी घायलों को पीएमसीएच ले जाया गया, जिसमें अन्नू नाम की छात्रा ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. इनमें से 5 छात्राओं का इलाज पीएमसीएच में चल रहा है. छात्रा अंजली ठाकुर की स्थिति बेहद नाजुक बनी हुई है. छात्राओं को चपेट में लेने के बाद ट्रक सड़क किनारे खटाल में जा घुसा.

घटना के बाद लोग आक्रोशित हो गए और ट्रक के चालक की जमकर धुनाई कर दी. हादसे से नाराज स्थानीय लोगों ने जमकर बवाल मचाया और सड़क भी जाम की. घटना की सूचना पाकर डीएसपी सिंदरी के साथ भारी संख्या में पुलिस बल घटनास्थल पर तैनात कर दिया गया है.

Last Updated : Feb 16, 2020, 7:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details