धनबाद: झरिया थाना क्षेत्र में एक ट्रक डाइवर ने महिला से दुष्कर्म की कोशिश की है. महिला के शोर मचाने पर ट्रक ड्राइवर ने उसके साथ मारपीट भी की. महिला और उसके बच्चों की चीख वहां पास ही काम कर रही एक बुजुर्ग महिला ने सुनी और भागकर मौके पर पहुंची. जिसके बाद ट्रक ड्राइवर वहां से फरार हो गया. इस वारदात के बाद पीड़ित महिला ने पुलिस से शिकायत की है. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी गई है.
धनबाद में ट्रक ड्राइवर ने की महिला से दुष्कर्म करने की कोशिश, बुजुर्ग की दहाड़ से भागा हैवान - धनबाद में दुष्कर्म
धनबाद में ट्रक ड्राइवर ने महिला से दुष्कर्म करने की कोशिश की है. हालांकि वहीं काम कर रही एक बुजुर्ग महिला ने पीड़ित की आवाज सुनी और उसे बचाया. फिलहाल इस मामले में पुलिस जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार, महिला सुबह शौच के लिए गई थी. जहां एक ट्रक ड्राइवर ने दुष्कर्म करने की मंशा उसे पकड़ लिया और खिंचकर ट्रक में ले जाने लगा. महिला के विरोध करने पर उसके साथ ट्रक मारपीट भी की और कपड़े फाड़ डाले. महिला और उसके बच्चे की चीख पुकार सुनकर थोड़ी दूर लकड़ी चुन रही एक महिला भागते हुए मौके पर पहुंच गई और ड्राइवर को धमकाते हुए अन्य लोगों को बुलाने की बात कही. जिसके बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना पीड़ित महिला ने झरिया थाना की पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
ये भी पढ़ें:धनबादः डांस सिखाने के नाम पर नाबालिग से दुष्कर्म, वीडियो बनाकर वायरल करने की दी धमकी
कुछ दिन पहले भी धनबाद के तिसरा थाना क्षेत्र में नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. जिसमें आरोपी डांस टीचर है. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि टीचर ने उसकी वीडियो बना ली और वायरल करने की धमकी भी देने लगा. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर पीड़ित का 164 के तहत बयान दर्ज किया है. पुलिस ने पोक्सो एक्ट के साथ-साथ हरिजन का उत्पीड़न का मामला भी दर्ज किया है.