झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

धनबाद: पुण्यतिथि पर याद किये गए भगवान बिरसा, जिला प्रशासन सहित लोगों ने दी श्रद्धांजलि - रांची में भगवान बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि

मंगलवार को धरती आबा भगवान बरसा मुंडा की पुण्यतिथि मनाई गई. इस दौरान राजनीतिक और सामाजिक संगठन के लोगों ने भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया. वहीं धनबाद जिला प्रशासन ने भी भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी.

Tribute paid to Birsa Munda on his death anniversary
बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि

By

Published : Jun 9, 2020, 4:21 PM IST

धनबाद: पूरे झारखंड में मंगलवार को धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 120वीं पुण्यतिथि मनाई गई. कोयलांचल धनबाद में भी धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा को याद किया गया. शहर के बैंक मोड़ स्थित उनकी प्रतिमा पर मंगलवार को धनबाद उपायुक्त अमित कुमार, एसएसपी अखिलेश बी. वारियर, एसडीएम राज महेश्वरम, मेयर और कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रविंदर वर्मा समेत अन्य लोंगो ने माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

देखें पूरी खबर

आपको बता दें कि बिरसा मुंडा को धरती आबा और भगवान का भी दर्जा दिया गया है. आज उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर पूरे झारखंड के विभिन्न इलाकों में सभी जगहों पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. उन्होंने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की बलि चढ़ाई थी. खासकर आदिवासी समाज उन्हें भगवान मानते हैं.

ये भी पढ़ें-शाह बोले- ममता दीदी, हम हिसाब लाए हैं, आप कब देंगी अपनी सरकार का हिसाब

धनबाद उपायुक्त अमित कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज एक तरफ देश कोरोना की मार झेल रहा है तो वहीं दूसरी तरफ बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि हमें उनकी याद दिला रही है. क्योंकि भगवान बिरसा मुंडा के आदर्शों पर चलकर ही झारखंड की सभ्यता-संस्कृति की रक्षा की जा सकती है. उन्होंने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा का आदर्श हमारे जीवन के लिए प्रेरणादायक है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details