झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

BJP विधायक के समर्थकों पर आदिवासियों की जमीन हड़पने का आरोप, विरोध में धरना-प्रदर्शन - झारखंड समाचार

धनबाद में आदिवासी संगठन ने विधायक ढुल्लू महतो के समर्थकों पर जमीन कब्जा करने का आरोप लगाया. इस दौरान उन्होंने जोरदार प्रदर्शन किया और सरकार से उन लोगों पर कार्रवाई की मांग की.

प्रदर्शन करते लोग

By

Published : Aug 1, 2019, 4:37 PM IST

धनबाद: आदिवासियों के विकास के लिए सरकार कई योजनाएं चला रही हैं. जब विधायक के समर्थक ही आदिवासियों की जमीन हड़पने लगे तब आप क्या कहेंगे. ताजा मामला बाघमारा के दरदा पंचायत का है. जहां आदिवासियों ने बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो के समर्थकों के ऊपर आदिवासियों के जमीन जबरन कब्जा करने का आरोप लगाया है.

देखें पूरी खबर

इस मामले को लेकर गुरूवार को आदिवासी जमीन बचाओ संघर्ष मोर्चा के बैनर तले जिले में आदिवासियों ने जुलूस निकाला. उन्होंने रंधीर वर्मा चौक पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. आदिवासी जमीन बचाओ संघर्ष मोर्चा के बैनर तले आदिवासियों ने जिले में बीजेपी विधायक ढुल्लू महतो के खिलाफ जुलूस निकालकर रंधीर वर्मा चौक पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया.

ये भी पढ़ें-BJP का दावा 'दामोदर नदी' में बह जाएगा महागठबंधन, JMM ने कहा सीट शेयरिंग को लेकर जल्द साफ होगी तस्वीर

पुलिस-प्रशासन नहीं कर रही कार्रवाई
इस दौरान आंदोलनकारियों ने विधायक ढुल्लू महतो और जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. आदिवासियों ने बताया कि बाघमारा के दरदा पंचायत में आदिवासी और सरकारी जमीन पर बीजेपी विधायक ढुल्लू महतो के समर्थक जबरन कब्जा कर रहे हैं. मामले को लेकर पुलिस और डीसी से कई बार शिकायत की गई, लेकिन न तो पुलिस ने कोई कार्रवाई की और न ही डीसी ने ही कोई कार्रवाई की.

ढुल्लू महतो को प्रशासन का सपोर्ट
आदिवासियों का कहना है कि पुलिस प्रशासन भी विधायक ढुल्लू महतो को सपोर्ट करती है. ढुल्लू महतो के समर्थक जमीन में दखलअंदाजी करने पर आदिवासियों को मारने की धमकी तक देते हैं. ढुल्लू महतो अपने कारनामों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं.

विपक्ष को मिला एक और मौका
इस बार आदिवासी जमीन पर कब्जा करने के मामले में वो एक बार फिर सुर्खियों में हैं.अब देखना है कि सरकार आखिर इस मामले में क्या कार्रवाई करती है. क्योंकि 9 अगस्त को देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर में विश्व आदिवासी दिवस की तैयारी की जा रही है. ऐसे में सरकार के विधायक पर लगे ये आरोप विपक्षी पार्टियों को भी भुनाने का एक मौका जरूर देगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details