धनबाद: राज्य सरकार की ओर से विधानसभा में सरना कोड पारित होने की खुशी में झारखंड के तमाम आदिवासी जश्न मना रहे हैं. इस दौरान आज धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर जेएमएम के सैकड़ों कार्यकर्ता के साथ आदिवासियों ने संस्कृति परंपरा के साथ कई आदिवासियों ने सम्मिलित होकर मांडर थाप की ताल पर नृत्य किए. साथ ही पटाखे जलाकर खुशियां व्यक्त की.
वहीं, जेएमएम के जिला अध्यक्ष रमेश टुडू ने कहा कि आज जिस तरह आदिवासियों के हित के लिए विधानसभा में हेमंत सोरेन की सरकार ने सरना कोड का प्रस्ताव पारित कराया है. इससे आदिवासियों में काफी खुशी का माहौल है. खुशी इजहार करते हुए आज लोग धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर आदिवासी संस्कृति रिवाज के साथ खुशियां मना रहे हैं. इससे आदिवासियों को बहुत ही फायदा होगा. उन्होंने कहा कि काफी हर्ष की बात है कि झारखंड के चौबीसों जिले में यह कार्यक्रम किया जा रहा है. विगत दिनों विधानसभा के विशेष सत्र में सरना कोड धर्म को विधानसभा में पारित किया गया है. इस खुशी में गीत नृत्य दल के साथ खुशी का इजहार किया जा रहा है.