धनबाद: प्रधानखंता स्टेशन के पास मंगलवार को मालगाड़ी पटरी से नीचे उतर गई. इससे हावड़ा-धनबाद रेल मार्ग का परिचालन बाधित हो गया. हालांकि, लॉकडाउन के कारण इसका खास असर देखने को नहीं मिला है. धनबाद से दुर्घटना राहत यान के साथ कर्मचारी पहुंच गए हैं.
जांच रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश
राहत टीम ने दुर्घटनाग्रस्त वैगन को उठा लिया है. घटना की जांच कर रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया गया है. शुरुआती जांच में पीडब्लूआई की लापरवाही की बात कही जा रही है. धनबाद रेल मंडल के मुताबिक, दोपहर में गिट्टी लोड मालगाड़ी वैगन प्रधानखंता पहुंची थी. रेलवे ट्रैक के किनारे गिट्टी को गिराया जाना था. जिसके कारण मालगाड़ी को शंटिंग लगाया जा रहा था. शंटिंग के दौरान ही पीडब्ल्यूआई ने गिट्टी गिराना शुरू करा दिया. इस दौरान मालगाड़ी के एक डिब्बे का संतुलन बिगड़ जाने से पटरी से उतर गई.