झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! धनबाद गोमो रेलखंड पर ट्रैफिक और पावर ब्लॉक, जान लें ट्रेनों की सही जानकारी

धनबाद रेल मंडल में गोशाला पुल के नीचे अंडर पास निर्माण के कारण इस रूट पर पावर ब्लॉक किया गया है. जिसकी वजह से रेलवे ने कई ट्रेनों को रद कर दिया है, जबकि कई ट्रेनों को मार्ग बदले गए हैं.

Traffic and power block in Dhanbad Gomoh railway section
Traffic and power block in Dhanbad Gomoh railway section

By

Published : Feb 13, 2022, 8:13 AM IST

धनबाद: हावड़ा नई दिल्ली रेल मार्ग के धनबाद गोमो रेलखंड पर गोशाला पुल के नीचे अंडर पास निर्माण को लेकर ट्रैफिक और पावर ब्लॉक लिया गया है. गोमो रेलखंड के निचीतपुर-तेतूलमारी स्टेशनों के बीच आरयूबी में घोषित 10.02.2022 और 22.02.2022 के ब्लॉक को रद्द कर दिया गया था, जिससे ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है.

धनबाद रेल मंडल के हावड़ा नई दिल्ली रेल मार्ग पर धनबाद गोमो रेलखंड पर गोशाला पुल के नीचे अंडरपास निर्माण किया जा रहा है. इसे लेकर 13 फरवरी को करीब 9 घंटे का ट्रैफिक ब्लॉक किया गया है. इसकी वजह से इस रूट पर सुबह 8:30 से शाम 5:30 बजे तक ट्रेनें नहीं चलेंगी. इस पावर ब्लॉक के कारण रेलवे ने धनबाद होकर गुजरने वाली कई पैसेंजर ट्रेनों को रद कर दिया है. जबकि लंबी दूरी वाली ट्रेनों को धनबाद चंद्रपुरा रेलमार्ग पर डायवर्ट किया गया है.

ये भी पढ़ें:ट्रेन में चढ़ रही महिला संतुलन बिगड़ने से ट्रेन की चपेट में आई, हुई मौत



13 फरवरी को रद्द ट्रेन

  1. 03345/03546 आसनसोल-गया-आसनसोल मेमू
  2. 03553/03554 आसनसोल-वाराणसी-आसनसोल मेमू
  3. 03503/03504 बर्धवान-हटिया-बर्धवान मेमूगाड़ी
  4. 13151 कोलकाता-जम्मू तवी स्पेशल

इन ट्रेनों का मार्ग किया गया परिवर्तित

  • 12381 हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ की तिथी13.02.2022 को धनबाद-निचितपुर-नेसुबो गोमो के रास्ते चलेगी
  • 13152 जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस की यात्रा प्रारंभ की तिथि 11.02.2022 को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस गोमो-चंद्रपुरा-कतरास-धनबाद के रास्ते चलेगी
  • 12354-लालकुआं-हावड़ा एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ की तीथि 12.02.2022 को नेसुबो गोमो-चंद्रपुरा-कतरास-धनबादके रास्ते चलेगी

27 फरवरी 2022 के ब्लॉक के लिए

रद्द गाड़ियां यात्रा प्रारम्भ की तिथि 27.02.2022
03545/03546 आसनसोल- गया -आसनसोल मेमू
03553/03554 आसनसोल- वाराणसी-आसनसोल मेमू
03503/03504 बर्धवान- हटिया -बर्धवान- मेमू
13151 कोलकाता-जम्मू तवी



इन ट्रेनों के मार्ग में किया गया है परिवर्तन

12381 हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ की तिथि 27.02.2022 को धनबाद-कतरास-चंद्रपुरा-नेसूबो गोमो होकर चलेगी

13152 जम्मू तवी-कोलकाता एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ की तिथि 25.02.2022 को नेसूबो गोमो-चंद्रपुरा-कतरास-धनबाद के रास्ते चलेगी

12354 लालकुआं-हावड़ा एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ की तिथि 26.02.2022 को नेसुबो गोमो-चंद्रपुरा-कतरास धनबाद होकर चलेगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details