धनबाद:झारखंड और बंगाल सीमा पर स्थित मैथन डैम अपनी खूबसूरती इस तरह बिखेरती है कि सैलानी यहां अपने आप को रोक नहीं पाते हैं. यहां का नजारा ही कुछ ऐसा है. दिलचस्प बात यह है कि दिसंबर और जनवरी माह में यहां काफी दूर-दूर से सैलानी आते हैं. दिसंबर और जनवरी में नववर्ष को लेकर दूर दराज से हजारों की तादाद में सैलानी यहां वनभोज करने आते हैं.
नए साल के आगाज पर पिकनिक मनाने निकले लोग, धनबाद के मैथन डैम में उमड़ी भीड़ - new year celebration news
धनबाद के मैथन डैम में नए साल के मौके पर काफी भीड़ देखने को मिलती है. यहां लोग अपने परिजनों के साथ समय बिताने पहुंचते हैं. इसके मद्देनजर डैम में दामोदर घाटी निगम और केंद्रीय सुरक्षा बल की ओर से चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा की दृष्टि से सुरक्षाबल तैनात किए गए हैं. इसको लेकर निरसा एसडीपीओ विजय कुमार कुशवाहा ने भी खुद क्षेत्र का मुआयना भी किया.
![नए साल के आगाज पर पिकनिक मनाने निकले लोग, धनबाद के मैथन डैम में उमड़ी भीड़ Tourists reached Maithon Dam](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10083060-thumbnail-3x2-pic.jpg)
ये भी पढ़ें-सरायकेला पहुंचे केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, खरसावां गोलीकांड के शहीदों को दी श्रद्धांजलि
डैम के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा की दृष्टि से सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं. बड़े और छोटे वाहनों का प्रवेश वर्जित किया गया है ताकि कोई अप्रिय घटना न घट सके. मैथन डैम यूं तो पर्यटक स्थल है, लेकिन दिसंबर और जनवरी माह में वनभोज का कार्यक्रम पूरे माह चलता रहता है. वहीं, नव वर्ष में किसी तरह की कोई अनहोनी ना हो इसको लेकर निरसा एसडीपीओ विजय कुमार कुशवाहा खुद क्षेत्र में मुआयना करते दिखे. उन्होंने कहा कि प्रशासन असामाजिक और हुड़दंगियों से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है. हर चौक-चौराहे पर पुलिस तैनात कर दी गई है. व्यवस्थित तरीके से वाहनों का आवागमन किया जा रहा है. संदिग्ध व्यक्ति को डैम में घुसने की इजाजत नहीं दी जा रही है.