धनबादः जिले में सियार के हमले से तीन लोग जख्मी हो गए हैं. तीनो का इलाज अस्पताल में चल रहा है. घायलों में दो बच्ची भी शामिल हैं. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है.
धनबाद: सियार के हमले में तीन लोग घायल, अस्पताल में कराए गए भर्ती - धनबाद में सियार का हमला
धनबाद के बलियापुर के कोनाराटांड में सियार ने तीन लोगों पर हमला कर जख्मी कर दिया. तीनों घायलों को बलियापुर सीएचसी में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है.
बलियापुर के कोनाराटांड में सियार ने तीन लोगों पर हमला कर जख्मी कर दिया. 40 वर्षीय उमा शंकर महतो, 7 वर्षीय सीमा कुमारी और 12 वार्षिय संध्या कुमारी सियार के हमले से जख्मी हुई है. जख्मी अवस्था मे सभी को बलियापुर सीएचसी में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार उमा शंकर भिंडी बागान में काम कर रहे थे. इस दौरान सियार ने उन पर हमला कर दिया, जिससे वह जख्मी हो गए. वहीं सीमा और संध्या घर से बाहर तालाब में नहाने गईं थी. तालाब से लौटने के दौरान सियार ने उनपर हमला कर दिया. शोर मचाने के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन सियार तबतक मौके से भाग गया था.