झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

एंटी पायरेसी टीम और पुलिस ने की छापेमारी,  कॉपी राइट करने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने दबोचा - झारखंड न्यूज

कतरास थाना क्षेत्र में एंटी पायरेसी टीम और स्थानीय पुलिस ने छापेमारी की, जिसमें 3 लोगों को गिरफ्तार किया. धनबाद पुलिस और टी सीरीज कंपनी के एंटी पायरेसी टीम ने 3 कंप्यूटर संचालक को कॉपी राइट करते हुए गिरफ्तार किया

एंटी पायरेसी टीम और पुलिस ने की छापेमारी

By

Published : Feb 13, 2019, 5:22 AM IST

Updated : Feb 13, 2019, 7:40 AM IST

धनबाद : कतरास थाना क्षेत्र में एंटी पायरेसी टीम और स्थानीय पुलिस ने छापेमारी की, जिसमें 3 लोगों को गिरफ्तार किया. धनबाद पुलिस और टी सीरीज कंपनी के एंटी पायरेसी टीम ने 3 कंप्यूटर संचालक को कॉपी राइट करते हुए गिरफ्तार किया.

एंटी पायरेसी टीम और पुलिस ने की छापेमारी

मंगलवार को कंप्यूटर से कॉपी राइट करते हुए 3 कंप्यूटर संचालक को गुप्त सूचना के आधार पर एंटी पायरेसी टीम ने गिरफ्तार किया. तीनों कई महिनों से कॉपी राइट का काम कर रहा था.

पायरेसी टीम ने गुहिबन्ध बस स्टैंड से सरोज मोबाइल के संचालक, सिनेमा रोड स्थित माही टेलीकॉम के संचालक मो. मोहसिन अंसारी और छाताबाद मोबाइल स्टोर के संचालक वसीम क़ुरैशी को गिरफ्तार किया. आरोपियों के पास से कॉपी राइट की कई सीडी और अन्य सामान बरामद किए गए हैं.

पुलिस ने सभी आरोपियों के दुकान में रखे कंप्यूटर, लेपटॉप, मॉनिटर, सीपीयू , यूपीएस समेत कई सामान जप्त कर थाने ले गई. टी सीरिज के पायरेसी टीम ने बताया कि बिना कंपनी का लाइसेंस लिए इस तरह का डाउनलोडिंग और कॉपी राइट करना जुर्म है.

Last Updated : Feb 13, 2019, 7:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details