झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

विधायक अरूप चटर्जी को जान से मारने की धमकी, BJP नेता के खिलाफ थाने में शिकायत - विधायक अरूप चटर्जी को जान से मारने की धमकी

धनबाद के निरसा विधायक अरूप चटर्जी के खिलाफ फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने और जान से मारने की धमकी भी दी गई है. आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले भाजपा नेता संजीव सिन्हा के खिलाफ निरसा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है.

अरूप चटर्जी

By

Published : Aug 21, 2019, 8:08 AM IST

धनबाद: बीजेपी नेता द्वारा विधायक अरूप चटर्जी के खिलाफ फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के साथ जान से मारने की धमकी भी दी गई है. आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले भाजपा नेता संजीव सिन्हा के खिलाफ निरसा थाना में मासस कार्यकर्ताओं ने लिखित शिकायत की है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.

विधायक अरूप चटर्जी का बयान

मासस कार्यकर्ताओं ने रोशन कुमार मिश्रा के नेतृत्व में मंगलवार को निरसा थाना में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में उन्होंने बताया है कि मंगलवार को जब वे अपने साथी रामजी यादव के साथ अपना फेसबुक अकाउंट देख रहे थे तभी उसमें देखा कि निरसा के बिरलाढाल के रहने वाले संजीव कुमार सिन्हा ने निरसा विधायक अरूप चटर्जी के बारे में बहुत ही आपत्तिजनक पोस्ट किया है. जिसमें संजीव कुमार सिन्हा द्वारा अश्लील बातें लिखते हुए गाली-गलौज भी की गई है और कहा कि जिस वर्तमान विधायक अरूप चटर्जी के पिता गुरुदास चटर्जी की हत्या करवा दी गई थी. उसी तरह इनकी भी हत्या करा दी जाएगी.

ये भी पढ़ें-धनबाद में स्कूल वैन संचालकों की हड़ताल, अभिभावकों ने कहा-बच्चों की सुरक्षा से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं

बीते लोकसभा चुनाव में बिहार से चुनाव लड़ रहे कन्हैया कुमार के प्रचार में विधायक अरूप चटर्जी के पहुंचने पर उसने जान मारने की धमकी दी है. उनके पिता की तरह उनकी भी हत्या कर दी जाएगी. लिखित शिकायत मिलने के बाद थाना प्रभारी उमेश प्रसाद सिंह ने कार्यकर्ताओं को छानबीन के बाद उचित कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है.

इधर, मासस विधायक अरूप चटर्जी ने कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं के द्वारा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. उन्होंने कहा कि हमें आशा है कि प्रशासन इस मामले पर निष्पक्ष कार्रवाई करेगी. विधायक अरूप चटर्जी ने आगे कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी को अभी से हार नजर आ रहा है. इसलिए वे इस तरह की अभद्र टिप्पणी कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि बीजेपी बौखला चुकी है. विधायक अरूप चटर्जी ने कहा कि झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष को इस मामले की लिखित शिकायत करूंगा. सरकार को चाहिए कि इस मामले पर यथाशीघ्र कार्रवाई करे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details