धनबाद: 12 मई को देश में छठवें और सूबे में तीसरे चरण में चार लोकसभा सीट धनबाद, गिरिडीह, सिंहभूम, जमशेदपुर के लिए मतदान होगा. इसको लेकर शुक्रवार शाम से चुनाव प्रचार थम गया है.
धनबाद में थमा चुनाव प्रचार, 12 मई को तीसरे चरण का मतदान - elections in Dhanbad
देश में छठवें और सूबे में तीसरे चरण के लिए धनबाद में चुनाव प्रचार थम गया है. शुक्रवार शाम के बाद हालांकि उम्मीदवार डोर-टू-डोर वोट की अपील कर सकते हैं.
धनबाद में थमा चुनाव प्रचार
इस चरण के चुनाव के लिए धनबाद लोकसभा क्षेत्र के सभी पार्टी के उम्मीदवारों ने खूब प्रचार प्रसार किया. भाजपा और महागठबंधन के नेता लगातार अपनी जीत को लेकर दावे कर रहे हैं. हालांकि जीत का तमगा किस पर लगेगा, इसका फैसला आगामी 23 मई को हागा.
शुक्रवार शाम 5 बजे के बाद कोई भी उम्मीदवार प्रचार नहीं कर सकेगा. हालांकि प्रत्याशी और कार्यकर्ता डोर-टू-डोर जाकर वोट की अपील कर सकते हैं.