झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

80 मीटर केबल काटकर ले भागे चोर, सवालों के घेरे में बीसीसीएल की सुरक्षा

बाघमारा बीसीसीएल बरोरा के शताब्दी मुराईडीह परियोजना में देर रात चोरी की घटना घटी. चोरों ने सावेल मशीन में लगे 80 मीटर केबल काट कर फरार हो गए. घटना की सूचना पाकर पुलिस पहुंची और छानबीन में जुटी है.

thieves cut 80 meter cable in dhanbad
जांच में जुटी पुलिस

By

Published : Dec 22, 2020, 12:33 PM IST

धनबाद: जिला के बाघमारा बीसीसीएल बरोरा एरिया-01 के शताब्दी मुराईडीह परियोजना में देर रात चोरों ने सावेल मशीन में लगे 80 मीटर केबल काट कर ले भागे. घटना की सूचना पाकर बरोरा पुलिस, सीआईएसएफ और बीसीसीएल अधिकारी मौके पर पहुंचे. रविवार होने के कारण सावेल मशीन का काम बंद था, वहां सावेल ऑपरेटर भी नहीं थे. इसका फायदा उठाकर चोरों ने देर रात चोरी की घटना को अंजाम दिया.

कोलियरी के वर्कशॉप, आउटसोर्सिंग कंपनियों को अपराधी लगातार निशाना बनाकर चोरी, लूट की घटना को अंजाम दे रहे हैं. बीसीसीएल में हो रही लगातार चोरी लूट की घटना सुरक्षा पर सवालिया निशान है. सीआईएसएफ की रात में तैनाती के बावजूद इस तरह से लगातार चोरी होना कंपनी को नुकसान पहुंचा रही है.

ये भी पढ़े-साहिबगंज के दो दिवसीय दौरे पर सीएम हेमंत सोरेन, आज जनता की सुनेंगे शिकायत

बरोरा थाना के एसआई मनीष महतो ने बताया कि सूचना मिली कि चोरों ने 50 मीटर कॉपर केबल और 30 मीटर अरमर केबल चोरों ने काट लिया है, जो सावेल मशीन में लगा हुआ था. इसी को लेकर मामले की जांच की जा रही है. बीसीसीएल की ओर से आवेदन मिलने पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी, फिलहाल घटना की छानबीन की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details