धनबाद: सदर थाना क्षेत्र के जेसी मलिक रोड स्थित पंच मूर्ति मंदिर में बीती रात चोरी की घटना घटित हुई. अपराधी मंदिर की दानपेटी में रखे 4 हजार नगदी समेत हनुमानजी और मां दुर्गा की प्रतिमा पर सजा चांदी का मुकुट ले भागे. हालांकि मंदिर में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने के बाद पुलिस चोरों तक पहुंच गई. चोरी की घटना में शामिल 2 चोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं, चोरी किया हुआ मंदिर का मुकुट, जेवरात, नगदी, इनवर्टर, बैटरी बरामद किया.
धनबाद: पंच मूर्ति मंदिर में चोरों ने की चोरी, CCTV फुटेज के आधार पर 2 गिरफ्तार - panch murti mandir in dhanbad
धनबाद सदर थाना क्षेत्र के पंच मूर्ति मंदिर में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोर भगवान की प्रतिमा पर सजा चांदी का मुकुट, जेवरात समेत नगदी उड़ा ले गए. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने 2 चोर को गिरफ्तार किया.
ये भी पढ़ें-धनबाद : तोपचांची में ग्रामीणों ने पकड़ा पाइप चोर, जमकर पीटा
मंदिर कमिटी के सदस्य प्रियरंजन ने बताया कि धनबाद थाने मे चोरी की लिखित शिकायत दर्ज कराई थी. मंदिर के अध्यक्ष ने लिखित शिकायत में पुलिस को बताया गया था कि मंदिर में चोरी की यह तीसरी वारदात है. इससे पहले भी दो-दो बार चोरी की घटना हो चुकी है. उन्होंने पुलिस प्रशासन से मंदिर के आसपास पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. अपराधियों की धड़पकड़ के लिए सुराग तलाशने को लेकर पुलिस मोहल्ले का सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस को अपराधी का सुराग मिला. पुलिस ने छानबीन की और उन्हें धर दबोचा. मंदिर में चोरी की इस घटना से लोगों में आक्रोश भी है.